अफगानिस्तानः 17 साल के इतिहास में पहली बार तालिबान ने हथ‌ियार डाले, संघर्षविराम पर सहमत हुआ आतंकी संगठन

By भाषा | Updated: June 9, 2018 15:07 IST2018-06-09T15:07:25+5:302018-06-09T15:07:25+5:30

अफगानिस्तान में 2001 में शुरू हुई अमेरिकी कार्रवाई के बाद यह पहला मौका है जब तालिबान ईद के दौरान संघर्षविराम को राजी हुआ है। 

Taliban agree on stop ceasefire with Afghan security forces in Eid | अफगानिस्तानः 17 साल के इतिहास में पहली बार तालिबान ने हथ‌ियार डाले, संघर्षविराम पर सहमत हुआ आतंकी संगठन

अफगानिस्तानः 17 साल के इतिहास में पहली बार तालिबान ने हथ‌ियार डाले, संघर्षविराम पर सहमत हुआ आतंकी संगठन

काबुल, नौ जून: तालिबान ने आज घोषणा की है कि वह अफगान सुरक्षा बलों के साथ ईद के मौके पर तीन दिन का संघर्षविराम रखेगा लेकिन विदेशी बलों के खिलाफ उसका अभियान जारी रहेगा। 

अफगान सरकार की ओर से रमजान के मौके पर एक सप्ताह लंबे संघर्षविराम की घोषणा के दो दिन बाद आतंकी संगठन तालिबान ने मीडिया में यह बयान जारी किया है कि वह तीन दिन का संघर्षविराम रखने पर सहमत हैं लेकिन अगर इस दौरान उन पर हमले होते हैं तो उसका वह अपना बचाव मजबूती के साथ करेंगे। 

तालिबान ने एक वाट्सएप संदेश में कहा है , “सभी मुजाहिद्दीन को ईद उल फितर के पहले तीन दिन तक अफगान बलों पर हमला नहीं करने का निर्देश दिया गया है। ” 

आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान की 200 सीटों पर उतारेगा उम्मीदवार, अल्लाहू-अकबर तहरीक होगी पार्टी

इस संदेश में तालिबान ने आगे कहा है , “ लेकिन अगर मुजाहिद्दीनों पर हमले होते हैं तो हम मजबूती से खुद का बचाव करेंगे। लेकिन विदेशी बलों के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा यह संघर्षविराम उन पर लागू नहीं होता है। ” 

अफगानिस्तान में 2001 में शुरू हुई अमेरिकी कार्रवाई के बाद यह पहला मौका है जब तालिबान ईद के दौरान संघर्षविराम को राजी हुआ है। 

Web Title: Taliban agree on stop ceasefire with Afghan security forces in Eid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे