सीरिया: सरकार समर्थक बलों और सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष, करीब 70 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 2, 2019 05:05 IST2019-12-02T05:05:37+5:302019-12-02T05:05:37+5:30

Syria: सीरिया में सरकारी सेना और सशस्त्र समूहों के बीच दो दिन से जारी संघर्ष में 70 लोगों मारे गए हैं, इनमें से कम से कम 36 लोग सत्ता समर्थक बलों के हैं

Syria: Nearly 70 dead in clashes between govt forces and armed groups | सीरिया: सरकार समर्थक बलों और सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष, करीब 70 लोगों की मौत

सीरिया में सत्ता बल और सशस्त्र बलों के बीच संघर्ष में 70 की मौत

Highlightsसीरिया में सत्ता समर्थक बलों और सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष में 70 की मौतइस संघर्ष में मारे गए लोगों में से कम से कम 36 लोग सत्ता समर्थक बलों के हैं

सुरमन; सीरिया के इदलिब में सत्ता समर्थक बलों और सशस्त्र समूहों के बीच दो दिन से जारी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब 70 लोग मारे गए हैं। इस संघर्ष ने एक महीने पुराने संघर्षविराम समझौते को कमजोर कर दिया है।

‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने बताया कि बीते अगस्त में रूस की मध्यस्थता में हुए संघर्षविराम समझौते के बाद से इदलिब में ‘‘सबसे हिंसक’’ संघर्ष हुआ।

आब्जर्वेटरी ने शनिवार को शुरू हुए संषर्ष में मरने वालों की संख्या रविवार को 69 बताई। मारे गए लोगों में कम से कम 36 लोग सत्ता समर्थक बलों के है। इसने बताया कि सीरिया में पूर्व में अलकायदा से संबद्ध रहे एक संगठन ने सत्ता समर्थक बलों के ठिकानों पर हमला किया।

रूसी युद्धक विमानों की मदद से सीरियाई सेना ने उन क्षेत्रों को फिर कब्जे में लेने के लिए जवाबी हमला किया। 

Web Title: Syria: Nearly 70 dead in clashes between govt forces and armed groups

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Syriaसीरिया