वाशिंगटनः उत्तर पश्चिम सीरिया में स्थित विद्रोहियों के एक प्रशिक्षण शिविर पर सोमवार को किये गये हवाई हमले में 50 से अधिक लड़ाके मारे गये। तुर्की समर्थित विपक्षी समूह के प्रवक्ता युसूफ हमूद ने कहा कि इस हवाई हमले के बारे में माना जाता है कि यह रूस ने किया है।
अमेरिका का मानना है कि पिछले हफ्ते सीरिया में उसके द्वारा किए गए हवाई हमले में अलकायदा के सात वरिष्ठ नेता मारे गए। हमले के वक्त संगठन के नेता इदलिब के निकट बैठक कर रहे थे। अमेरिकी सेंट्रल कमान ने सोमवार को यह जानकारी दी। सेंट्रल कमान की प्रवक्ता मेजर बेथ रिऑर्डन ने बताया कि हवाई हमला 22 अक्टूबर को किया गया।
हालांकि उन्होंने मारे गए अलकायदा नेताओं के नाम नहीं बताए हैं। रिऑर्डन ने कहा, ‘‘अलकायदा के उन नेताओं के मारे जाने से आतंकवादी संगठन की साजिश रचने की और दुनियाभर में हमले करने की क्षमता प्रभावित होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अलकायदा उत्तरपश्चिमी सीरिया में अस्थिरता का फायदा उठाता है और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इसका सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करता है।’’ रिऑर्डन ने कहा, ‘‘हमारे सहयोगियों और साझेदारों के साथ हम अलकायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाना जारी रखेंगे।’’ अमेरिका ने इदलिब के निकट 15 अक्टूबर को भी अलकायदा के खिलाफ हवाई हमला किया था।
रूस की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। हमूद ने कहा कि हवाई हमले में इदलिब प्रांत के फैलाक अल शाम द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया। फैलाक अल शाम विद्रोहियों के बड़े संगठनों में से एक है । तुर्की लंबे समय से सीरिया में विद्रोही बलों को समर्थन देता रहा है और उसके कई लड़ाकों का इस्तेमाल लीबिया और आजरबैजान में किया गया है।
सीरिया में लड़ाई की निगरानी करने वाले ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि इस हमले में 78 लड़ाके मारे गये हैं और करीब 90 लड़ाके घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव अभियान अब भी जारी है। संगठन ने भी आशंका व्यक्ति की है कि शायद रूस ने यह हमला किया है। रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद का समर्थन कर रहा है।