लाइव न्यूज़ :

सीरिया में फिर से हुए हवाई हमले, पिछले हमले में हुई थी 80 से ज्यादा लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 9, 2018 10:21 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को रसायनिक हमले को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि इसकी ‘भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’।

Open in App

बेरूत , आठ अप्रैल ( एएफपी ): सीरिया के पूर्वी घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में ताजा हवाई हमले किये गये हैं। गौरतलब है कि इस इलाके में सप्ताहांत पर किये गये कथित रासायनिक हमलों में 80 से ज्यादा लोग मारे गये थे। अमेरिका ने इन कथित रासायनीक हमलों की निंदा की है। सीरिया की सरकार और घोउटा में मौजूद विद्रोहियों के अंतिम धड़े जैश अल - इस्लाम के बीच संघर्षविराम और वार्ता के बावजूद आज के हवाई हमले हुए हैं। सीरिया के इस हिस्से में शनिवार को क्लोरिन गैस के हमलों के आरोपों से पूरी दुनिया चिंतित है , लेकिन सरकार और उसके करीबी सहयोगी रूस ने दावों को ‘‘ फर्जी ’’ बताया है।

पूर्वी घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे में मौजूद अंतिम गढ़ दोउमा पर नियंत्रण पाने के लिए राष्ट्रपति बशर अल - असद की सेना ने अभियान तेज कर दिया है। गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच जैश अल - इस्लाम के लड़ाकों को बाहर निकालने के संबंध में हो रही बातचीत शुक्रवार को विफल हो गयी। ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार निगरानी संस्था ‘ सीरियन ऑबजर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ’ के अनुसार शुक्रवार से फिर शुरू हुए हवाई हमलों में अभी तक 80 लोग मारे गये हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (आठ अप्रैल) सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को हिंसा प्रभावित एक सीरियाई शहर में किए गए एक रसायनिक हमले को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि इसकी ‘भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’। दरअसल, वहां दर्जनों सीरियाई मारे गए हैं। ट्रंप ने असद को एक ‘जानवर’ भी कहा और उनका समर्थन करने के लिए रूस एवं ईरान को जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘सीरिया में रसायनिक हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग मारे गए हैं। हमला स्थल को सीरियाई सेना ने घेर लिया और वहां बाहरी दुनिया की पहुंच पूरी तरह से रोक दी है।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने असद शासन का समर्थन करने को लेकर अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन और ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन, रूस और ईरान ‘जानवर असद’ का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार हैं।’’ उन्होंने कहा कि यदि (पूर्व) राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चाहा होता तो सीरियाई त्रासदी काफी समय पहले ही खत्म हो गई होती। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जानवर असद इतिहास बन गया होता। ’

ब्रिटेन आधारित निगरानी संस्था सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट के मुताबिक पूर्वी घोउटा के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में सीरियाई शासन के ताजा हवाई हमलों में कल से कम से कम 80 लोग मारे गए हैं। वहीं, सीरिया की सरकारी मीडिया और सीरियाई शासन के सहयोगी रूस ने रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल के दावों की निंदा करते हुए इसे मनगढंत बताया। इस बीच, शीर्ष अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि सीरियाई रसायनिक हमला ट्रंप के लिए एक निर्णायक घड़ी है।

टॅग्स :सीरियाडोनाल्ड ट्रंपअमेरिकारूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद