अमेरिका के बोइस में हुई गोलीबारी की घटना के संदिग्ध हमलावर की मौत

By भाषा | Updated: October 27, 2021 08:50 IST2021-10-27T08:50:10+5:302021-10-27T08:50:10+5:30

Suspected attacker killed in shooting incident in Boise, USA | अमेरिका के बोइस में हुई गोलीबारी की घटना के संदिग्ध हमलावर की मौत

अमेरिका के बोइस में हुई गोलीबारी की घटना के संदिग्ध हमलावर की मौत

बोइस (अमेरिका), 27 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के बोइस में एक मॉल में हुई गोलीबारी की घटना के संदिग्ध हमलावर की मौत हो गई है। हमले में दो लोगों की मौत हुई थी और चार लोग घायल हो गए थे। बोइस पुलिस विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एडा काउंटी कोरोनर ने संदिग्ध हमलावर की पहचान बोइस के जैकब बर्गक्विस्ट (27) के तौर पर की है। कोरोनर डॉटी ओवेन्स ने बताया कि बर्गक्विस्ट की मौत मंगलवार सुबह एक अस्पताल में हुई और उसकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

ओवेन्स ने मृतकों में से एक की पहचान 26 वर्षीय जो एकर के तौर पर की है, जो वहां सुरक्षा कर्मी का काम करती थीं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी मौत बंदूकधारी को रोकने की कोशिश के दौरान हुई।

बोइस पुलिस विभाग को सोमवार दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर ‘बोइस टाउन स्क्वायर मॉल’ में गोलीबारी की जानकारी देने के लिए पहला फोन आया था। फोन करने वालों ने बताया था कि एक श्वेत व्यक्ति कई बंदूकों के साथ वहां मौजूद है। गोलीबारी में घायल हुए रॉबर्टो पाडिला अर्गुएल्स (49) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दो महिलाएं गोलीबारी और एक व्यक्ति मॉल से निकलने की कोशिश में गिर जाने के कारण घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की सूचना मिलने के तीन मिनट बाद ही अधिकारियों ने संदिग्ध हमलावर को मॉल से बाहर भागते हुए देखा। उनके बीच मुठभेड़ भी हुई। इस दौरान हमलावर ने व्यस्त सड़क की ओर भी गोलीबारी की थी, जिससे एक कार में सवाल 68 वर्षीय महिला घायल हो गई।

बोइस की मेयर लॉरेन मैकलीन ने दुख की इस घड़ी में मृतकों तथा घायलों के परिवार की निजता का ख्याल रखने का अनुरोध किया है। ‘बोइस टाउन स्क्वायर मॉल’ अमेरिका के राज्य इडाहो के सबसे बड़े शहर बोइस में स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected attacker killed in shooting incident in Boise, USA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे