महाराजा चार्ल्‍स के राजतिलक से पहले बकिंघम पैलेस के ग्राउंड में फेंके गए संदिग्ध कारतूस, पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: May 3, 2023 08:56 AM2023-05-03T08:56:32+5:302023-05-03T09:27:49+5:30

इस पर बोलते हुए महानगर पुलिस के मुख्य अधीक्षक जोसेफ मैक्डॉनाल्ड ने कहा है कि इस घटना के बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए थे और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।

Suspect arrested near Buckingham Palace before King Charles III coronation accused of throwing cartridges | महाराजा चार्ल्‍स के राजतिलक से पहले बकिंघम पैलेस के ग्राउंड में फेंके गए संदिग्ध कारतूस, पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार

फोटो सोर्स: Facebook Page@ Royal Collection Trust

Highlightsएक शख्स द्वारा बकिंघम पैलेस के ग्राउंड में संदिग्ध कारतूस फेंके गए है।इस आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के वक्त राजा और महारानी महल में नहीं थी।

लंदन: मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बकिंघम पैलेस के बाहर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह शख्स महल के पास कुछ संदिग्ध फेंका था जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम सात बजे उस समस घटी है जब एक शख्स को पैलेस के बाहर एक संदिग्ध शॉटगन के कारतूस के साथ देखा गया था। बताया जा रहा है शख्स ने संदिग्ध शॉटगन के कारतूस को महल में फेंका था जिस कारण वहां एक नियंत्रित विस्फोट हुआ था जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है। 

ऐसे में घटना के बाद पैलेस को पूरी तरीके से सील कर उसकी सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। मामले में बोलते हुए महानगर पुलिस के मुख्य अधीक्षक जोसेफ मैक्डॉनाल्ड ने कहा है कि घटना के वक्त अधिकारी तुरंत हरकत में आए और संदिग्ध को तत्काल ही पकड़ लिया था। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर यह आरोप है कि उसने बकिंघम पैलेस के ग्राउंड में संदिग्ध शॉटगन के कारतूस फेंके है जिस कारण एक नियंत्रित विस्फोट भी हुआ था। मामले में बोलते हुए महल के अधिकारी जोसेफ मैकडोनाल्ड ने कहा है कि घटना के बाद अधिकारियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। 

ऐसे में इस घटना में महल पर तैनात अधिकारियों या जनता के किसी सदस्यों के घायल होने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि घटनास्थल पर अभी भी अधिकारी मौजूद है और मामले में आगे की पूछताछ और अन्य जानकारी इकट्ठा कर रहे है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह घटना उस समय हुई है जब  छह मई को किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक होना है। 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने क्या कहा है

मामले में बोलते हुए मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा है कि घटना से संबंधित शख्स से पूछताछ जारी है और उसके बैग की तलाशी भी ली गई है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। हालांकि मामले में आगे की जांच की जा रही है और गिरफ्तार शख्स से हमले के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना तब घटी है जब राजा और महारानी महल में नहीं थे। पुलिस शख्स की मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच कर रही है और इसे हर एंगल से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि मामले में पुलिस ने अभी कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 
 

Web Title: Suspect arrested near Buckingham Palace before King Charles III coronation accused of throwing cartridges

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Buckingham Palace