सर्फसाइड इमारत हादसा : भूमिगत गैरेज तक पहुंचने के लिए बचे हुए हिस्से को विस्फोट कर गिराया गया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 09:48 IST2021-07-05T09:48:20+5:302021-07-05T09:48:20+5:30

Surfside building accident: The remainder of the road to reach the underground garage was detonated | सर्फसाइड इमारत हादसा : भूमिगत गैरेज तक पहुंचने के लिए बचे हुए हिस्से को विस्फोट कर गिराया गया

सर्फसाइड इमारत हादसा : भूमिगत गैरेज तक पहुंचने के लिए बचे हुए हिस्से को विस्फोट कर गिराया गया

सर्फसाइड (अमेरिका), पांच जुलाई (एपी) दक्षिण फ्लोरिडा में 24 जून को ढही इमारत के मलबे में फंसे लोगों की तलाश करने के लिए उसके बचे हुए हिस्से को भी रविवार को विस्फोट कर गिरा दिया गया, जिससे मलबे के नीचे दबे भूमिगत गैरेज में पहुंचने के लिए मार्ग बनाया जाएगा।

मियामी-डेड के दमकल विभाग के सहायक प्रमुख राइडे जदाल्ला ने बताया कि कर्मचारियों को नए मलबे को साफ करना है, ताकि बचाव दल भूमिगत गैरेज तक पहुंचने के लिए अपना रास्ता बनाना शुरू कर सकें। ऐसा होने पर बचाव दल पहली बार भूमिगत गैरेज में अपना अभियान शुरू कर पाएगा।

उन्होंने बताया कि इमारत का वह हिस्सा जो सलामत था, उसे विस्फोटक लगाकर तोड़ दिया गया है। इससे बचाव एवं तलाश अभियान बाधित हुआ है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इससे तलाश अभियान आगे बढ़ाने के लिए नए मार्ग खुलेंगे।

मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने कहा कि इस मलबे को हटाने के बाद बचावकर्मी तुरंत एकबार फिर मलबे में पीड़ितों की तलाश में जुट जाएंगे।

इस बीच, देश के स्वतंत्रता दिवस पर कावा ने भावुक होते हुए कहा, ‘‘ आमतौर पर चार जुलाई को हम अपने प्रियजनों के साथ एकत्रित होकर अपनी आजादी, अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं, लेकिन इस बार यह कुछ अलग है। इस दुखद घड़ी में ....और अन्य जो भी बाधाएं हमारे समक्ष आईं हैं, उससे निकलकर जो तस्वीर समाने आती है, वही असली अमेरिका है।’’

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के ढहने के कारणों की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था। बचावकर्ताओं को मलबे से अभी तक 24 लोगों के शव बरामद हुए हैं और 121 लोग अब भी लापता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surfside building accident: The remainder of the road to reach the underground garage was detonated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे