सर्फसाइड इमारत हादसा : मृतक संख्या बढ़कर 32, 113 लोग अब भी लापता

By भाषा | Published: July 7, 2021 12:08 AM2021-07-07T00:08:40+5:302021-07-07T00:08:40+5:30

Surfside building accident: Death toll rises to 32, 113 people still missing | सर्फसाइड इमारत हादसा : मृतक संख्या बढ़कर 32, 113 लोग अब भी लापता

सर्फसाइड इमारत हादसा : मृतक संख्या बढ़कर 32, 113 लोग अब भी लापता

सर्फसाइड (अमेरिका), छह जुलाई (एपी) दक्षिण फ्लोरिडा में 24 जून को ढही इमारत के मलबे से चार और व्यक्तियों के शव बरामद होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 32 हो गई और करीब 113 लोग अब भी लापता हैं।

अधिकारियों ने मलबे के नीचे दबे भूमिगत गैरेज में पहुंचने के लिए इमारत के बचे हुए हिस्से को भी विस्फोट कर गिरा दिया था। उन्होंने इस कदम को तलाश एवं बचाव अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया था।

मियामी-डेड के दमकल विभाग के सहायक प्रमुख राइडे जदाल्ला ने सोमवार दोपहर को बताया कि इस मलबे के नीचे कुछ खाली स्थान मिले हैं, लेकिन ‘उष्णकटिबंधीय तूफान एल्सा’ के कारण खराब मौसम होने से तलाशी अभियान प्रभावित हो रहा है।

मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी रात खोज और बचाव अभियान जारी रहा और ये टीमें बेहद प्रतिकूल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रही हैं।’’ उन्होंने बताया कि 113 लोग अब भी लापता हैं, हालांकि उनमें से 70 के 24 जून को सर्फसाइड में चैम्प्लेन टावर्स साउथ बिल्डिंग के अंदर होने की पुष्टि हुई है।

उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था और करीब 12 दिन से यहां बचाव कार्य जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surfside building accident: Death toll rises to 32, 113 people still missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे