Operation Kaveri: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत 278 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था आईएनएस सुमेधा में जेद्दा के लिए रवाना हुआ। मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी है।
इससे पहले विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने सोमवार को ट्वीट किया था कि सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है। लगभग 500 भारतीय सूडान पोर्ट पहुंच गए हैं। और रास्ते में हैं। हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं।