स्वास्थ्य आपदा सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करना उच्च प्राथमिकता: डब्ल्यूएचओ
By भाषा | Updated: September 9, 2021 18:55 IST2021-09-09T18:55:33+5:302021-09-09T18:55:33+5:30

स्वास्थ्य आपदा सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करना उच्च प्राथमिकता: डब्ल्यूएचओ
काठमांडू, नौ सितंबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के सदस्य देशों ने कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से मुकाबला करने और भविष्य में ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य आपदा सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करने पर बृहस्पतिवार को चर्चा की।
क्षेत्रीय समिति की 74वीं बैठक में डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी बयान में डब्ल्यूएचओ दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, “कोविड-19 महामारी ने अप्रत्याशित चुनौतियां पेश की हैं। विश्व भर में कोई देश इस स्तर की आपदा से निपटने के लिए तैयार नहीं था। वर्तमान महामारी से मिले सबक से हमें अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए।”
बयान में कहा गया कि आपातकालीन जोखिम के प्रबंधन को मजबूत करना 2014 से ‘डब्ल्यूएचओ दक्षिण एशिया क्षेत्र’ का प्रमुख कार्यक्रम रहा है जिसमें 2004 में हिन्द महासागर में आई सुनामी के बाद से लगातार वृद्धि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।