बुनियादी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए श्रीलंका को अगले 6 महीने में 4 खरब रुपये चाहिए, PM रानिल विक्रमसिंघे ने संसद को बताया

By विशाल कुमार | Published: June 7, 2022 02:10 PM2022-06-07T14:10:16+5:302022-06-07T14:12:20+5:30

श्रीलंका की बर्बाद हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अंतरिम बजट पर काम कर रहे प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि केवल आर्थिक स्थिरता स्थापित करना ही काफी नहीं है, हमें पूरी अर्थव्यवस्था का पुनर्गठन करना होगा।

sri lanka-needs-5-bilion-in-6-months-for-essentials-pm-wickremesinghe | बुनियादी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए श्रीलंका को अगले 6 महीने में 4 खरब रुपये चाहिए, PM रानिल विक्रमसिंघे ने संसद को बताया

बुनियादी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए श्रीलंका को अगले 6 महीने में 4 खरब रुपये चाहिए, PM रानिल विक्रमसिंघे ने संसद को बताया

Highlights2.2 करोड़ की आबादी का द्वीपीय राष्ट्र सात दशकों में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।विदेशी मुद्रा की कमी से ईंधन, दवा और उर्वरक जैसी आवश्यक वस्तुओं का आयात ठप हो गया है।भारत के एक्जिम बैंक से 4.28 अरब रुपये का कर्ज लेने की कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

कोलंबो:श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को संसद को बताया कि देश की नकदी-संकट वाली सरकार को जीवन स्तर के बुनियादी मानकों को बनाए रखने के लिए अगले छह महीनों में कम से कम 5 अरब डॉलर (करीब 4 खरब रुपये) की आवश्यकता होगी, जिसमें ईंधन आयात के लिए 3.3 अरब डॉलर (2.57 खरब रुपये) शामिल हैं।

श्रीलंका की बर्बाद हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अंतरिम बजट पर काम कर रहे प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि केवल आर्थिक स्थिरता स्थापित करना ही काफी नहीं है, हमें पूरी अर्थव्यवस्था का पुनर्गठन करना होगा।

2.2 करोड़ की आबादी का द्वीपीय राष्ट्र सात दशकों में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। विदेशी मुद्रा की कमी से ईंधन, दवा और उर्वरक जैसी आवश्यक वस्तुओं का आयात ठप हो गया है।

कैबिनेट के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका की कैबिनेट ने उर्वरक खरीदने के लिए भारत के एक्जिम बैंक से 55 मिलियन डॉलर (4.28 अरब रुपये) का कर्ज लेने की मंजूरी दी है।

Web Title: sri lanka-needs-5-bilion-in-6-months-for-essentials-pm-wickremesinghe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे