Sri Lanka Election Results Live: 225 में से 123 सीट जीते, श्रीलंका में संसदीय चुनाव?, राष्ट्रपति दिसानायके की एनपीपी को पूर्ण बहुमत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 15, 2024 13:04 IST2024-11-15T11:26:52+5:302024-11-15T13:04:26+5:30

Sri Lanka Election Results Live: 22 जिलों में से केवल छह में गिनती शेष रहने के साथ राष्ट्रपति की एनपीपी ने श्रीलंका चुनाव में भारी जीत हासिल की है।

Sri Lanka Election Results Live President nura Kumara Dissanayake NPP clinches landslide win acquired 123 out of 225 seats in the Sri Lankan parliament | Sri Lanka Election Results Live: 225 में से 123 सीट जीते, श्रीलंका में संसदीय चुनाव?, राष्ट्रपति दिसानायके की एनपीपी को पूर्ण बहुमत

photo-ani

HighlightsSri Lanka Election Results Live:  प्रेमदासा की समागी जन बालवेगया 31 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।Sri Lanka Election Results Live: एनपीपी को राष्ट्रीय स्तर पर करीब 65 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।Sri Lanka Election Results Live:  एसजेबी ने आठ सीट जीती हैं जबकि एनडीपी को एक सीट मिली है।

Sri Lanka Election Results Live: श्रीलंका में बृहस्पतिवार को हुए संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ दल ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ (एनपीपी) को संसदीय चुनावों में बहुमत मिला गया है। 22 जिलों में से केवल छह में गिनती शेष रहने के साथ राष्ट्रपति की एनपीपी ने श्रीलंका चुनाव में भारी जीत हासिल की है। मार्क्सवादी समर्थक नेता को संसद में बहुत जरूरी बहुमत मिल गया है। श्रीलंका के चुनाव आयोग के अनुसार पार्टी ने पहले ही श्रीलंकाई संसद की 225 में से 123 सीटें हासिल कर ली हैं। प्रेमदासा की समागी जन बालवेगया 31 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

श्रीलंका के निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित आधिकारिक चुनाव परिणामों के अनुसार, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ (एनपीपी) ने बृहस्पतिवार को संसद में बहुमत हासिल कर लिया। श्रीलंका के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मलीमावा (कम्पास) चिह्न के तहत चुनाव लड़ने वाली एनपीपी ने 123 सीट जीती जबकि 171 सीटों पर परिणाम की घोषणा हो चुकी है। कुल 196 सीटों में से 25 सीटों के परिणाम घोषित होने बाकी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर हुए कुल मतदान के आधार पर सभी दलों को अन्य 29 सीटें मिलने की उम्मीद है।

एनपीपी को 68 लाख या 61 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं, जिससे वह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए है। पार्टी दो तिहाई बहुमत प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, क्योंकि उसे 29 सीटों में से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है जिससे पार्टी 225 सदस्यीय सदन में 150 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगी।

तमिल अल्पसंख्यकों की सांस्कृतिक राजधानी उत्तरी जाफना जिले में एनपीपी (देश के दक्षिणी हिस्से में प्रमुख सिंहली बहुसंख्यक पार्टी) ने पारंपरिक तमिल राष्ट्रवादी पार्टियों पर पूरे जिले में विजय प्राप्त की। एनपीपी ने जाफना प्रांत में छह में से तीन सीटें जीतीं, जिससे वहां वर्चस्व रखने वाली पारंपरिक तमिल पार्टियों को झटका लगा।

इससे पहले कभी सिंहली बहुल कोई पार्टी जाफना में नहीं जीती है। पुरानी यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने पहले जाफना में एक सीट जीती थी। एनपीपी ने जाफना जिले में 80,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की और बृहस्पतिवार को हुए मतदान की अंतिम गणना में पुरानी तमिल पार्टी 63,000 से कुछ अधिक मतों से पीछे रह गई।

यह राष्ट्रपति दिसानायके की चुनाव-पूर्व टिप्पणियों के अनुरूप है, जिन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी को सभी समुदायों द्वारा एक सच्ची राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। एनपीपी नेता दिसानायके ने कहा, ‘‘एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और विभाजित करने का युग समाप्त हो गया है, क्योंकि लोग एनपीपी को अपना रहे हैं।’’

एनपीपी ने अपने मूल जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के तहत सत्ता साझा करने के किसी भी प्रयास का जबरदस्त विरोध किया था जो कि एलटीटीई के सशस्त्र अलगाववादी अभियान के दौरान तमिलों की एक प्रमुख मांग थी। तमिलों ने उन्हें केवल सिंहली बहुसंख्यक नस्लवादी के रूप में देखा। यह चुनाव तय समय से एक साल पहले हुआ, क्योंकि दिसानायके ने सितंबर में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद संसद को बर्खास्त कर दिया था। नयी संसद का सत्र अगले सप्ताह शुरू होने वाला है।

Web Title: Sri Lanka Election Results Live President nura Kumara Dissanayake NPP clinches landslide win acquired 123 out of 225 seats in the Sri Lankan parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे