श्रीलंका चुनाव: मुस्लिम मतदाताओं को ले जा रही बसों पर गोलीबारी और पथराव, दो गाड़ियों को बनाया गया निशाना

By भाषा | Published: November 16, 2019 09:47 AM2019-11-16T09:47:09+5:302019-11-16T09:48:00+5:30

श्रीलंका चुनाव: कोलंबो के 240 किलोमीटर उत्तर में तांतरीमाले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं और पथराव भी किया।

Sri lanka election Firing on buses carrying Muslim voters | श्रीलंका चुनाव: मुस्लिम मतदाताओं को ले जा रही बसों पर गोलीबारी और पथराव, दो गाड़ियों को बनाया गया निशाना

श्रीलंका में हो रहे हैं राष्ट्रपति चुनाव (फोटो-एएफपी)

Highlightsश्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले फायरिंग और पथराव की घटनाअल्पसंख्यक मुस्लिम मतदाताओं को ले जा रही बसों को बनाया गया निशाना

उत्तर पश्चिम श्रीलंका में शनिवार को अल्पसंख्यक मुस्लिम मतदाताओं को ले जा रही बसों के एक काफिले पर कुछ बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं। यह घटना श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनावों में मतदान से कुछ घंटे पहले हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना न, हीं मिली है।

हमलावरों ने सड़क पर टायर जलाये और 100 से अधिक वाहनों वाले एक काफिले पर हमला करने के लिए सड़क अवरुद्ध कर दिया था। कोलंबो के 240 किलोमीटर उत्तर में तांतरीमाले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं और पथराव भी किया।

उन्होंने दो बसों पर निशाना साधा लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि तटीय शहर पट्टालम के मुसलमान मतदान के लिये मन्नार जिले में जा रहे थे। पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर काफिले को सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचाया और मतदान संपन्न कराया।

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव में आवासीय मंत्री सजीथ प्रेमदासा और विपक्ष के गौतबाया राजपक्षे के बीच कड़ा मुकाबला है। तमिल और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के मत इस करीबी मुकाबले में बहुत महत्वपूर्ण हैं।

Web Title: Sri lanka election Firing on buses carrying Muslim voters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे