लाइव न्यूज़ :

श्रीलंका: डिफ्यूज करने में फटा एक बम, विशेषज्ञों के अनुसार आतंकी हमले के पीछे इस्लामी आतंकवादियों का हाथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2019 17:11 IST

श्रीलंका में रविवार को गिरजाघरों तथा पांच सितारा होटलों में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों सहित आठ बम धमाकों में कम से कम 290 लोगों की जान चली गई हैं और करीब 500 लोग घायल हुए हैं। हमलों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Open in App
ठळक मुद्दे श्रीलंका के पेट्टा स्थित बेस्टियन मवाथा के एक निजी बस स्‍टैंड से पुलिस ने 87 डेटोनेटर बम बरामद किए हैं।श्रीलंकाई अधिकारियों ने सिलसिलेवार विस्फोटों के मामले में सोमवार को कथित तौर पर मुस्लिम चरमपंथी समूह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

श्रीलंका में रविवार(21 अप्रैल) को चर्च और होटलों में हुए बम विस्‍फोटों में अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी दौरान खबर है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 22 अप्रैल को एक और बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये ब्लास्ट भी चर्च के पास ही हुआ था, जब  बम स्क्वॉड डिवाइस को डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहा था।  वहीं, श्रीलंका के पेट्टा स्थित बेस्टियन मवाथा के एक निजी बस स्‍टैंड से पुलिस ने 87 डेटोनेटर बम बरामद किए हैं। 

श्रीलंकाई अधिकारियों ने सिलसिलेवार विस्फोटों के मामले में सोमवार को कथित तौर पर मुस्लिम चरमपंथी समूह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 24 हो गई है। 

विशेषज्ञों के अनुसार आतंकी हमले के पीछे इस्लामी आतंकवादियों का हाथ

सुरक्षा विशेषज्ञों ने सोमवार को हमलों पर कहा है कि हो सकता है कि इस बम विस्फोट को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने अंजाम दिया हो हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। हमलों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन श्रीलंका पुलिस अधिकारी ने गुप्त रूप से बताया कि सभी संदिग्ध अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के हैं। 

कब और कैसे हुआ था हमला 

बता दें कि श्रीलंका में हुए अब तक के सबसे खतरनाक हमलों में से एक है। ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह पौने नौ बजे के करीब ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी गिरजाघर, पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्टियन गिरजाघर और बट्टिकलोवा के जियोन गिरजाघर में हुए। वहीं तीन पांच सितारा होटलों - शांगरी ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी को भी निशाना बनाया गया। पुलिस के प्रवक्ता रुवन गुनासेकेरा ने बताया कि मामले में अभी तक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

श्रीलंका में रविवार को गिरजाघरों तथा पांच सितारा होटलों में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों सहित आठ बम धमाकों में कम से कम 290 लोगों की जान चली गई हैं और करीब 500 लोग घायल हुए हैं। 

क्या है सरकार का पक्ष 

सरकार का हालांकि कहना है कि वह हमले शामिल संदिग्धों से जुड़ी जानकारियों को उजागर नहीं करेगी ताकि उनका प्रचार ना हो। गिरफ्तार किए लोगों के बारे में जानकारी मांगने पर रक्षा मंत्री रुवन विजेवार्डीन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ चरमपंथियों का प्रचार ना करें। उन्हें शहीद बनने में मदद ना करें।’’ वहीं पुलिस अधिकारी ने गुप्त रूप से बताया कि सभी संदिग्ध अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों होटलों पर हमला करने के लिए जिस वैन में विस्फोटक ले जाया गया था उसके मुस्लिम चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एयरपोर्ट पर देशी पाइप बम बरामद 

हमलावर हमले की तैयारी करने के लिए जिस घर में तीन महीने तक रहे उसकी पहचान भी दक्षिण कोलंबो उपनगर पानादुरा में कर ली गई है। इस बीच, श्रीलंकाई वायु सेना ने कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रविवार देर रात के मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़क से एक देशी बम बरामद किया, जिस समय पर निष्क्रिय कर दिया गया। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ''यह छह फुट लंबा एक देशी पाइप बम था, जो सड़क के किनारे बरामद हुआ।'' उन्होंने कहा, ''हमने उसे हटाकर सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।'' 

टॅग्स :श्रीलंका ब्लास्टश्री लंका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वकौन हैं 65-वर्षीय श्रीलंकाई महिला रशीना?, 18 साल तक कराची में अवैध विदेशी रही और जुर्माना भरने के लिए 22 लाख पाकिस्तानी रुपये नहीं...

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

क्रिकेटWomens World Cup 2025: अटापट्टू के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 7 रन से हराया

क्रिकेटVIDEO: महिला विश्व कप के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की कविशा दिलहारी अजीब तरीके से हुई स्टपिंग, सभी हैरान

क्रिकेटSLW vs SAW: आईसीसी महिला विश्वकप में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?