लाइव न्यूज़ :

श्रीलंका में सीरियल बम धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 359 हुई, इनमें 39 विदेशी नागरिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2019 11:07 IST

इससे पहले मंगलवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने श्रीलंका में हुए इन घातक हमलों की जिम्मेदारी ली थी और हमलों को अंजाम देने वाले आत्मघातियों की पहचान भी की।

Open in App

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों में मरने वालों की संख्या 359 हो गई है। श्रीलंका के रक्षा मंत्री रुवान विजेवारदेने ने बताया कि मरने वालों में 39 विदेश नागरिक हैं। इसमें 17 की पहचान हो गई है और शव को उनके परिवार वालों के पास भेजा जा रहा है। रुवान ने बताया कि पूरी घटना की जांच अभी जारी है। 

वहीं, श्रीलंका के पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकेरा ने कहा है कि व्यापाक तलाश अभियान चलाया गया और इस संबंध में मंगलवार को कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इससे पहले मंगलवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने श्रीलंका में हुए इन घातक हमलों की जिम्मेदारी ली थी और हमलों को अंजाम देने वाले आत्मघातियों की पहचान भी की। ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों को सात आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था। 

बता दें कि आत्मघाती बम हमले को अंजाम देने वाले एक हमलावर का हमले से कुछ सेकंड पहले का वीडियो सामने आया है जिसमें वह भीड़भाड़ वाले गिरजाघर में प्रवेश करने से पहले एक बच्ची के सिर पर हाथ रखता दिखायी दे रहा है। 

श्रीलंका के पश्चिम तट पर स्थित नेगोंबो में सेंट सेबास्टियन कैथोलिक गिरजाघर से सामने आये इस वीडियो में दाढ़ी वाला एक शख्स अपनी पीठ पर बड़ा सा बैग लादे नजर आ रहा है जो गिरजाघर के बाहर खड़ी बच्ची के सिर पर अपना हाथ रखता दिखता है, क्योंकि वह बच्ची से टकराने ही वाला था। वीडियो में बच्ची एक व्यक्ति के साथ नजर आ रही है। संदिग्ध इसके बाद शांत भाव से चलते हुए पास के दरवाजे से गिरजाघर में घुसता है, जहां बाहर रविवार की प्रार्थना के लिये काफी संख्या में लोग खड़े दिख रहे हैं। जिस वक्त आतंकवादी ने खुद को बम से उड़ाया उस वक्त प्रार्थना जारी थी।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :श्रीलंका ब्लास्टश्रीलंका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वकौन हैं 65-वर्षीय श्रीलंकाई महिला रशीना?, 18 साल तक कराची में अवैध विदेशी रही और जुर्माना भरने के लिए 22 लाख पाकिस्तानी रुपये नहीं...

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

क्रिकेटWomens World Cup 2025: अटापट्टू के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 7 रन से हराया

क्रिकेटVIDEO: महिला विश्व कप के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की कविशा दिलहारी अजीब तरीके से हुई स्टपिंग, सभी हैरान

क्रिकेटSLW vs SAW: आईसीसी महिला विश्वकप में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?