Srettha Thavisin removed: थाईलैंड की लोकप्रिय पार्टी फेउ थाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी नेता पेटोंगटार्न शिनवात्रा को नामित करेगी। इससे पहले थाईलैंड की एक अदालत ने नैतिक मूल्यों का पालन नहीं करने के आरोप में बुधवार को प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से हटा दिया था। पेटोंगटार्न पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं। थाकसिन को फेउ थाई को मजबूती प्रदान करने वाला माना जाता है। वह पहले थाई नेता थे, जिन्होंने समग्र बहुमत हासिल किया था।
थाकसिन की लोकप्रियता को देखते हुए पेटोंगटार्न का समर्थन किया जा रहा है। यदि पेटोंगटार्न को संसद में शुक्रवार को होने वाले मतदान में अनुमोदित किया जाता है, तो वह थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। इसके साथ ही वह अपने परिवार की तीसरी सदस्य होंगी जो प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त होंगी।