कोविड-19 से संबंधित पॉडकास्ट में कंटेंट एडवाइजरी ऐड करेगी स्पॉटिफाई, जानें क्या है पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: January 31, 2022 10:26 AM2022-01-31T10:26:16+5:302022-01-31T10:28:10+5:30

पॉपुलर ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई (Spotify) ने घोषणा की है कि वो कोविड-19 से संबंधित पॉडकास्ट के शुरुआत में कंटेंट एडवाइजरी ऐड करेगी। यह फैसला प्लेटफॉर्म पर कोरोना संक्रमण को लेकर दी गई गलत सूचना को ध्यान में रखकर लिया गया है।

Spotify To Add Content Advisory To Covid Related Podcasts After Backlash | कोविड-19 से संबंधित पॉडकास्ट में कंटेंट एडवाइजरी ऐड करेगी स्पॉटिफाई, जानें क्या है पूरा मामला

कोविड-19 से संबंधित पॉडकास्ट में कंटेंट एडवाइजरी ऐड करेगी स्पॉटिफाई, जानें क्या है पूरा मामला

Highlightsस्पॉटिफाई कोविड-19 से संबंधित पॉडकास्ट में कंटेंट एडवाइजरी ऐड करेगीकंपनी ने यह घोषणा सिंगर नील यंग द्वारा प्लेटफॉर्म से अपने म्यूजिक को हटाये जाने के बाद की है

सैन फ्रांसिस्को: पॉपुलर ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई (Spotify) ने रविवार को ऐलान किया कि वो कोरोना महामारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए कोविड-19 पर चर्चा करने वाले पॉडकास्ट के श्रोताओं का मार्गदर्शन करना शुरू करेगी। कंपनी ने यह घोषणा सिंगर नील यंग द्वारा प्लेटफॉर्म से अपने म्यूजिक को हटाये जाने के बाद की है। 

बता दें कि नील यंग द्वारा अपने म्यूजिक को हटाये जाने के बाद उनके समर्थन में कई कलाकार सामने आए, जिन्होंने स्पॉटिफाई से अपने म्यूजिक को हटा लिया। दरअसल नील यंग ने हाल-फिलहाल में ही यह कदम उठाया क्योंकि उन्होंने स्पॉटिफाई से कहा था कि अगर वो जो रोगन और उनके बीच किसी एक को नहीं चुनते हैं तो वो उनके प्लेटफॉर्म से अपना म्यूजिक हटा लेंगे। ऐसे में यंग ने अपना म्यूजिक प्लेटफॉर्म से हटा दिया। मालूम हो, जो रोगन पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगा है। 

यही नहीं, इस मामले को लेकर यंग ने पिछले हफ्ते स्पॉटिफाई पर आरोप लगाते हुए एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने वैक्सीन के बारे में गलत जानकारी शेयर करने की बात की थी। यंग ने रोगन के पॉडकास्ट को लेकर यह लेटर लिखा था। इस लेटर में कहा गया था कि रोगन अपने पॉडकास्ट के जरिये कोविड-19 वैक्सीन को लेकर कई जानकारी शेयर कर रहे हैं। फिलहाल, स्पॉटिफाई के सीईओ की ओर से कहा गया है कि कंपनी कोविड-19 से जुड़े पॉडकास्ट से पहले एक कंटेंट एडवाइजरी जोड़ने पर काम कर रही है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पॉटिफाई के सीईओ डैनियल एक (Daniel Ek) ने इस मामले को लेकर कहा, "यह एडवाइजरी हमारे श्रोताओं के लिए है। इसमें श्रोताओं को कोरोना संक्रमण के बारे में सही जानकारी साझा की जाएगी। यह जानकारी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों से बात करके दी जाएगी।" बताते चलें कि जो रोगन ने अपने पॉडकास्ट के जरिये नौजवानों को वैक्सीन को लेकर हतोत्साहित किया था। साथ ही, उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए एंटी-पैरासिटिक ड्रग आइवरमेक्टिन के ऑफ-लेबल उपयोग को बढ़ावा दिया था।

Web Title: Spotify To Add Content Advisory To Covid Related Podcasts After Backlash

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे