स्पेन, अफगानिस्तान से अनुवादकों को निकालेगा

By भाषा | Updated: August 13, 2021 21:59 IST2021-08-13T21:59:02+5:302021-08-13T21:59:02+5:30

Spain to evacuate translators from Afghanistan | स्पेन, अफगानिस्तान से अनुवादकों को निकालेगा

स्पेन, अफगानिस्तान से अनुवादकों को निकालेगा

मैड्रिड, 13 अगस्त (एपी) स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश उन अफगान अनुवादकों को ‘यथाशीघ्र’ वहां से निकालेगा जिन्होंने अफगानिस्तान में स्पेन की सेना की मदद की थी।

मंत्रालय ने ई-मेल के माध्यम से जारी बयान में कहा कि उसने उन अनुवादकों की पहचान कर ली है जो अफगानिस्तान में खतरा महसूस कर रहे हैं और आने वाले दिनों में उन्हें स्पेन लाने के लिए गृह और विदेश मंत्रालय से मिलकर काम कर रहे हैं।

स्पेन की मीडिया की खबर के मुताबिक करीब 50 अनुवादकों के अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान छोड़कर स्पेन आने की उम्मीद है।

वहीं शुक्रवार को इटली के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह ‘तालिबान के बढ़त के मद्देनजर’ अमेरिकी विदेश मंत्रालय से करीबी संपर्क बनाए हुए है।

इटली के विदेश मंत्रालय ने बताया कि मंत्रालय के महासचिव एटोर सेक्वि ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के उप विदेशमंत्री वेंडी शेरमैन से बात की जिन्होंने दोनों देशों के दूतावासों के बीच और द्विपक्षीय स्तर पर भी समन्वय पर सहमति जताई । सेक्वि अफगानिस्तान के पूर्व इतालवी राजदूत रह चके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain to evacuate translators from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे