स्पेन ने पाकिस्तानी कपल को ऑनर किलिंग के आरोप में किया गिरफ्तार, बेटी की हत्या के बाद भागे थे वतन से, जानिए पूरी वारदात

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 21, 2022 10:04 PM2022-10-21T22:04:44+5:302022-10-21T22:08:20+5:30

स्पेन की पुलिस ने एक ऐसे पाकिस्तानी कपल को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पाकिस्तान में में अपनी बेटी की हत्या की और उसके बार वहां से फरार हो गये थे।ॉ

Spain arrested Pakistani couple on charges of honor killing, ran away from the country after killing daughter, know the whole incident | स्पेन ने पाकिस्तानी कपल को ऑनर किलिंग के आरोप में किया गिरफ्तार, बेटी की हत्या के बाद भागे थे वतन से, जानिए पूरी वारदात

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsस्पेन पुलिस ने पाकिस्तानी कपल को ऑनर किलिंग जैसे जघन्य अपराध के लिए गिरफ्तार किया हैयह कपल पाकिस्तान में अपनी बेटी की हत्या करने के बाद वहां से फरार होकर स्पेन में रह रहा थास्पेन पुलिस ने पाकिस्तानी अधिकारियों के दिये गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया है

मैड्रिड:पाकिस्तान के एक कपल को स्पेन ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतारने के मामले में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मैड्रिड पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने पाकिस्तान में अपनी बेटी की हत्या करने के संदेह में एक पाकिस्तानी जोड़े को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दंपति ने अपनी बेटी की हत्या महज इसलिए कर दी क्योंकि उसने बिना उनकी इजाजत के निकाह कर लिया था।

इस संबंध में स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान पति-पत्नी ने अप्रैल 2020 में अपनी बेटी की हत्या को पाकिस्तान में अंजाम दिया और उसके बाद वो वहां से फरार हो गये थे। इस मामले में पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।

मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं का कहना है कि भगोड़े दंपति ने पाकिस्तान में अपनी ही पहले अपनी बेटी का अपहरण किया और फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी। हत्यारे माता-पिता ने इस जुर्म को महज इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उन्हें वो शख्स बेहद नापसंद था, जिससे उनकी बेटी ने निकाह किया था।

मैड्रिड पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पकड़े गये पाकिस्तानी कपल ने वारदात को अंजाम देने के बाद देश छोड़ दिया और भाग कर स्पेन आ गए। लेकिन चूंकि उनके खिलाफ पाकिस्तान की ओर से वारंट जारी था इसलिए हम भी उनकी तलाश कर रहे थे।

स्पेनिश पुलिस ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों की एक टिप पर 67 साल के पाकिस्तानी पुरुष और 51 साल की महिला को ला रियोजा में उनके घर के पास से गिरफ्तार किया क्योंकि पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना था कि वो अपनी बेटी की हत्या करके पाकिस्तान से फरार हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी दंपति को स्पेन की राष्ट्रीय अदालत में पेश किया गया। जिसने आदेश दिया कि उन्हें तब तक जेल में रखा जाए जब तक कि उन्हें पाकिस्तान वापस नहीं भेज दिया जाता है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक कथित तौर पर लोग्रोनो में फोन और इंटरनेट की सेवाएं देने वाली दुकान चलाते थे। स्पेन की राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान के अनुसार इस समय स्पेन में लगभग 100,000 पाकिस्तानी स्पेन में रहते हैं।

Web Title: Spain arrested Pakistani couple on charges of honor killing, ran away from the country after killing daughter, know the whole incident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे