South Korea Plane Crash: मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 62, 100 से ज्यादा यात्री लापता; हादसे का खौफनाक मंजर कैमरे में कैद... देखें वीडियो
By अंजली चौहान | Updated: December 29, 2024 09:07 IST2024-12-29T09:05:56+5:302024-12-29T09:07:54+5:30
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरियाई हवाईअड्डे पर उतरते समय 175 से अधिक लोगों को ले जा रहे विमान में विस्फोट से 62 लोगों की मौत

South Korea Plane Crash: मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 62, 100 से ज्यादा यात्री लापता; हादसे का खौफनाक मंजर कैमरे में कैद... देखें वीडियो
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया से रविवार सुबह एक दुखद खबर सामने आई। जहां मुआन शहर में हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 175 यात्रियों और छह फ्लाइट अटेंडेंट को लेकर जा रहा जेजू एयर का विमान रनवे से उतरकर दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार से टकरा गया। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी तक 62 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। वहीं, 100 से अधिक यात्री अभी भी लापता है। यह विमान थाईलैंड से दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट रहा था।
कोरियाई मीडिया के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि दुर्घटना "पक्षी के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई" क्योंकि विमान दक्षिण-पश्चिमी दक्षिण कोरिया के हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था।
कैमरे में कैद हादसा
स्थानीय टीवी स्टेशनों ने आग से घिरे विमान से काले धुएं के घने गुबार को दिखाते हुए फुटेज प्रसारित किया। समाचार चैनलों द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हादसे के वक्त की पूरी फुटेज दिखाई दे रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन रनवे पर लैंड करने के लिए तेजी से बढ़ रहा है और ऐसा लगता है कि वह तेजी से बढ़ते-बढ़ते जमीन की सतह को छू देता है। जमीन की सतह से लगते ही प्लेन से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है और आगे बढ़ते ही अचानक प्लेन में आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ बस धुआं ही धुआं नजर आया। आग की लपटे आसमान में दूर तक दिखाई दी।
UPDATE: Death toll in South Korea plane crash rises to 62
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024