दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने पुलिस मंत्री, प्रांत प्रमुख को फोनिक्स रवाना किया
By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:55 IST2021-07-16T18:55:07+5:302021-07-16T18:55:07+5:30

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने पुलिस मंत्री, प्रांत प्रमुख को फोनिक्स रवाना किया
जोहानिसबर्ग, 16 जुलाई दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पुलिस मंत्री और क्वाजुलू नटाल प्रांत के प्रमुख को डरबन शहर के लिए रवाना कर दिया है जहां भारतीय और अश्वेत अफ्रीकी समुदाय के बीच तनाव चल रहा है।
पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की सात जुलाई को गिरफ्तारी के बाद हिंसा को लेकर दोनों समुदायों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले जिससे फोनिक्स एवं आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया।
रामफोसा इथेकविनी आए थे जो डरबन एवं आसपास के शहरों का हिस्सा है। इलाके में हिंसा और लूट की घटना के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए वह आए थे।
बहरहाल, उन्होंने फोनिक्स और क्वाजुलू नटाल प्रांत की राजधानी पीटरमारीत्जबर्ग का दौरा नहीं किया जो सबसे अधिक प्रभावित है।
क्वाजुलू नटाल प्रांत में डरबन सबसे बड़ा शहर है।
रामफोसा ने पुलिस मंत्री भेकी सेले और क्वाजुलू नटाल प्रांत के प्रमुख सिहले जिकालाला से कहा कि स्थिति को संभालने के लिए उक्त इलाकों में जाएं।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘पुलिस मंत्री फोनिक्स जा रहे हैं। हमारे स्थानीय नेता-- प्रमुख, नगर के कार्यकारी समिति के सदस्य स्थिति से निपटने के लिए जा रहे हैं।’’
दक्षिण अफ्रीका में व्यापक हिंसा और दंगों को लेकर चिंतित भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की अपनी समकक्ष नालेदी पैंडोर से बातचीत की जिन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
फोनिक्स और चैट्सवर्थ दो बड़े शहर हैं जिन्हें रंगभेद वाली नीति के दौरान हजारों भारतीय नागरिकों को जबरन बसाने के लिए बनाया गया था। फोनिक्स के आसपास अब काले अफ्रीकियों के कई शहर बस चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।