दुबई, 15 नवंबर (एपी) कुवैत ने सत्तारूढ़ अमीर (शासक) के कुछ संवैधानिक कर्तव्य देश के वलीअहद शहज़ादे (क्राउन प्रिंस) को सौंपे गए हैं। यह जानकारी शाही परिवार के सचिवालय ने सोमवार को दी। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वलीअहद को किस वजह से कुछ कर्तव्य सौंपे गए हैं।
सरकारी समाचार केयूएनए की ओर से प्रकाशित संक्षिप्त बयान में सिर्फ इतना कहा गया है कि सरकार ने एक फरमान जारी किया है कि वलीअहद शहज़ादे 84 वर्षीय अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा की कुछ जिम्मेदारियां संभालेंगे। शाही दफ्तर अतीत में शासक की खराब सेहत की वजह से ऐसे आदेश जारी कर चुका है।
पिछले साल दिवंगत शेख सबा अल अहमद अल सबा का ऑपरेशन हुआ था तब वलीअहद शहज़ादे को उनकी कुछ शक्तियां अस्थायी रूप से सौंपी गई थीं।
बहरहाल, कुवैत के सूचना मंत्रालय ने इस बाबत टिप्पणी के लिए किए गए आग्रह पर कोई जवाब नहीं दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।