सोशल मीडिया यूजर्स का दावा- 'द सिम्पसंस' ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी की थी, बहस जारी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 14, 2024 13:08 IST2024-07-14T13:07:51+5:302024-07-14T13:08:57+5:30
एक उपयोगकर्ता ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रम्प पर गोली चलने की की घटना की भविष्यवाणी द सिम्पसंस ने की थी। एपिसोड से स्क्रीनशॉट का एक सेट साझा करते हुए उपयोगकर्ता ने कहा कि "सिम्पसंस को कुछ समझाने की ज़रूरत है।"

डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान हुई गोलीबारी की घटना से दुनिया भर में सनसनी फैल गई
नई दिल्ली: शनिवार को पेंसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान हुई गोलीबारी की घटना से दुनिया भर में सनसनी फैल गई। विश्व नेताओं ने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया है और हिंसा के ऐसे कृत्य की निंदा की है। हालांकि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों के एक वर्ग ने इस घटना को सर्वकालिक हिट शो द सिम्पसंस का हवाला देकर कहा कि इसकी भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी। बता दें कि द सिम्पसंस अपनी विचित्र भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।
यह सब तब शुरू हुआ जब एक उपयोगकर्ता ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रम्प पर गोली चलने की की घटना की भविष्यवाणी द सिम्पसंस ने की थी। एपिसोड से स्क्रीनशॉट का एक सेट साझा करते हुए उपयोगकर्ता ने कहा कि "सिम्पसंस को कुछ समझाने की ज़रूरत है।"
Simpsons got some explaining to do #trump shot
— BitcoinMusic (@ayewaken) July 13, 2024
Can't make this stuff up pic.twitter.com/VyJiDeIuGc
एक अन्य ने कहा, "किसी भी तरह से द सिम्पसंस ने डोनाल्ड ट्रम्प को गोली लगने की भविष्यवाणी नहीं की थी।"
NO WAY THE SIMPSONS PREDICTED DONALD TRUMP GETTING SHOT pic.twitter.com/wwFN3uhAOB
— † (@2teenx) July 13, 2024
कुछ लोग यह जानकर हैरान रह गए कि द सिम्पसंस ने "वास्तव में डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास की भविष्यवाणी की थी।"
The Simpsons actually predicted Donald Trump's assassination attempt 😲 pic.twitter.com/om3E2AweMj
— H ⚽🔭☠️ (@OrangeMentosSzn) July 13, 2024
बता दें कि ‘गॉड ब्लेस द यूएसए’ के नारों के बीच शनिवार शाम छह बजकर दो मिनट पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक मैदान में भीड़ का अभिवादन करते हुए मंच संभाला और कड़ी धूप के बीच अपना भाषण शुरू ही किया था कि कुछ मिनटों बाद गोलियां चलने की आवाज सुनायी देने लगी। ट्रंप रैली में अवैध सीमा पार के मामलों में वृद्धि के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ बोल रहे थे तभी कम से कम पांच गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी।
Assassination attempt on Donald Trump by Deep State
— STAR Boy TARUN (@Starboy2079) July 14, 2024
This is exactly what they have planned for Indian PM Modi also
I request GOI to increase security of PM @narendramodi immediately #Trumppic.twitter.com/vkIasgvLor
जैसे ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट उनकी ओर बढ़े तो ट्रंप ने अपना कान पकड़ लिया। एजेंटों के चिल्लाने पर वह जमीन पर बैठ गए। कुछ मिनटों बाद ट्रंप खड़े हुए, सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें घेर लिया था। उन्होंने ट्रंप के कान से खून बहने पर उन्हें मंच से बायीं ओर ले जाने की कोशिश की। ट्रंप ने कहा, ‘‘रुको, रुको, रुको।’’ इसके बाद उन्होंने भीड़ की ओर मुठ्ठी दिखायी और ‘‘फाइट’’ (लड़ो) शब्द बोलते सुनायी दिए। इसके बाद एजेंट उन्हें सीढ़ियों से नीचे काले रंग की एक एसयूवी में ले गए।
ट्रंप ने कार में बैठने से पहले भी मुठ्ठी बांध पर हाथ हवा में लहराया। स्थानीय डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने कहा कि हमलावर और रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। हमले के तुरंत बाद जारी एक बयान में अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का प्रयास था। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने बताया कि वह ‘ठीक’ हैं।