सिंगापुरः भारत से आने वाले यात्रियों को सामान्य पृथक-वास अवधि के अतिरिक्त सात दिन और घर पर रहना होगा

By भाषा | Published: April 20, 2021 10:34 PM2021-04-20T22:34:44+5:302021-04-20T22:34:44+5:30

Singapore: Travelers coming from India will have to stay home for seven days in addition to the usual separate stay period | सिंगापुरः भारत से आने वाले यात्रियों को सामान्य पृथक-वास अवधि के अतिरिक्त सात दिन और घर पर रहना होगा

सिंगापुरः भारत से आने वाले यात्रियों को सामान्य पृथक-वास अवधि के अतिरिक्त सात दिन और घर पर रहना होगा

सिंगापुर, 20 अप्रैल सिंगापुर ने मंगलवार को ऐलान किया कि भारत से आने वाले यात्रियों को तयशुदा पृथक-वास केंद्रों पर जरूरी 14 दिन बिताने के अलावा सात दिन तक घर में भी पृथकवास करना होगा। भारत में वायरस के नए स्वरूप के कारण बढ़ते मामलों के चलते यह कदम उठाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह घोषणा तब की गई जब भारत में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति के चलते गैर सिंगापुर नागरिकों और गैर स्थायी नागरिकों के लिए प्रवेश स्वीकृतियों में तत्काल प्रभाव से कटौती की गई है।

स्ट्रेट टाइम्स द्वारा सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान को उद्धृत करते हुए कहा गया है कि बृहस्पतिवार रात 11.59 बजे से भारत से आने वाले सभी यात्रियों को अपने आवास पर अतिरिक्त सात दिनों के घर पर ठहरने के नोटिस (एसएचएन) का पालन करना होगा।

खबर में कहा गया है कि जिन लोगों के 14 दिन की पृथक-वास की अवधि अभी पूरी होनी है उन्हें भी अतिरिक्त सात दिनों के एसएचएन का पालन करना होगा।

यात्रियों के एसएचएन की 14 दिन और सात दिन की अवधि पूरी होने पर कोविड-19 जांच की जाएगी।

वहीं, हांगकांग से आने वाले यात्रियों के एसएचएन की अवधि को 14 दिनों से घटाकर सात दिन कर दिया गया है, क्योंकि स्थिति में सुधार हुआ है।

हालांकि यह नियम केवल उन्हीं यात्रियों पर लागू होगा जो हांगकांग में लगातार 14 दिनों से हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore: Travelers coming from India will have to stay home for seven days in addition to the usual separate stay period

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे