नई दिल्ली: सिंगापुर में आम चुनाव से पहले ही पीएम ने नेतृत्व में परिवर्तन का ऐलान करते हुए सत्ता की चाभी लॉरेंस वोंग को सौंप दी है। लॉरेंस वोंग अभी सरकार में उप-प्रधान के पद पर आसीन हैं। इस बात की जानकारी चैनल न्यूज़ एशिया ने दी है।
सिंगापुर: आम चुनाव से पहले हुआ सत्ता परिवर्तन, पीएम ली सीन वोंग ने सरकार की चाभी लॉरेंस वोंग को सौंपी
By आकाश चौरसिया | Updated: November 5, 2023 12:46 IST
Open in App