कोविड-19 संबंधी घोटालों की जांच के लिए इंटरपोल के कार्यबल में शामिल हुआ सिंगापुर

By भाषा | Published: April 4, 2021 10:17 AM2021-04-04T10:17:01+5:302021-04-04T10:17:01+5:30

Singapore joins Interpol's workforce to investigate Kovid-19 scandals | कोविड-19 संबंधी घोटालों की जांच के लिए इंटरपोल के कार्यबल में शामिल हुआ सिंगापुर

कोविड-19 संबंधी घोटालों की जांच के लिए इंटरपोल के कार्यबल में शामिल हुआ सिंगापुर

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, चार अप्रैल सिंगापुर इंटरपोल के नेतृत्व वाले एक वैश्विक वित्तीय अपराध कार्यबल में शामिल हो गया, जो कोविड-19 से संबंधित घोटालों समेत विभिन्न मामलों की जांच करेगा। इस कार्य बल में अमेरिका और ब्रिटेन भी शामिल हैं।

चैनल न्यूज एशिया (सीएनए) की खबर के अनुसार, गृह मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर दुनिया में साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे के खिलाफ वृहद अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत के कारण कार्य बल में शामिल हो रहा है।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने सीएनए के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान हालात और खराब हो गए हैं, क्योंकि अधिक से अधिक लोग घर से काम कर रहे हैं और ऑनलाइन लेन देन कर रहे हैं। साइबर अपराधियों ने इस अवसर का फायदा उठाया है।’’

इंटरपोल के साइबर अपराध के निदेशक क्रैग जोन्स ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय अपराधों में अवैध धन की जांच और टीकों की ऑनलाइन बिक्री पर नजर रखना कार्यबल के प्रमुख कार्यों में शामिल हैं।

जोन्स ने कहा, ‘‘ये टीके इस समय ऑनलाइन नहीं बिक रहे हैं। लोगों को यह समझना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore joins Interpol's workforce to investigate Kovid-19 scandals

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे