ग्रैम्बलिंग स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत और सात अन्य घायल
By भाषा | Updated: October 18, 2021 09:02 IST2021-10-18T09:02:06+5:302021-10-18T09:02:06+5:30

ग्रैम्बलिंग स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत और सात अन्य घायल
ग्रैम्बलिंग (अमेरिका), 18 अक्टूबर (एपी) ग्रैम्बलिंग स्टेट यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात को गोलीबारी की घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं। लूसियाना के इस संस्थान में चार दिन के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विश्वविद्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, गोलीबारी विश्वविद्यालय के परिसर क्वाड में शनिवार देर रात करीब एक बजे हुई। मारा गया व्यक्ति यहां का छात्र नहीं था। एक घायल की पहचान यहां के छात्र के तौर पर हुई है। अन्य घायलों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।
घटना के मद्देनजर रविवार को होने वाले ‘होमकमिंग’ कार्यक्रम के साथ-साथ सोमवार-मंगलवार की कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय में अगले आदेश तक रात साढ़े नौ बजे से सुबह साढ़े छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
गौरतलब है कि गत बुधवार को भी परिसर में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा था कि गोलीबारी में शामिल दो लोग इस संस्थान के छात्र नहीं थे। पुलिस ने बताया कि जातवियस कार्रोल (18) मामले में संदिग्ध है, जिसे अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।