लाइव न्यूज़ :

शिंजो आबे के हत्यारोपी ने कहा, 'उन्हें इसलिए मारा क्योंकि वो जिस चर्च से जुड़े थे, उसे अकूत दान देकर मां ने मेरा जीवन तबाह कर दिया था'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 26, 2022 19:26 IST

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या करने वाले यामागामी ने पुलिस को बताया कि उसने जापान के सबसे शक्तिशाली और विभाजनकारी राजनेताओं में से एक शिंजो आबे को इसलिए मार डाला क्योंकि उनका संबंध कथिततौर पर यूनिफिकेशन चर्च से था।

Open in App
ठळक मुद्देशिंजो आबे के हत्यारोपी तेत्सुया यामागामी ने कहा वो यूनिफिकेशन चर्च के सदस्य थे, इसलिए कत्ल कियायामागामी ने कहा यूनिफिकेशन चर्च के कारण वो और उसका पूरा परिवार बर्बाद हो गया थायामागीमी की मां ने धन का बड़ा हिस्सा चर्च को दान में दे दिया था, जिससे परिवार दिवालिया हो गया था

टोक्यो:जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या करने वाले आरोपी तेत्सुया यामागामी ने कहा है कि मां द्वारा संपत्ति और धन के दान देने के कारण पैदा हुई कंगाली की परिस्थियों ने बंदूक उठाने और आबे की हत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था।

यह खुलासा उसने खुद करते हुए कहा कि वह एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखता था लेकिन उसकी मां ने एक विवादास्पद यूनिफिकेशन चर्च को अपनी धन-संपदा का भारी दान किया, जिसके कारण उसे गरीबी और उपेक्षित जिंदगी बितानी पड़ रही थी। इस कारण उसके मन में भयंकर क्रोध भर गया था।

खबरों के मुताबिक 41 साल के आरोपी यामागामी के इस खुलासे के बाद कुछ जापानियों ने उसके प्रति हमदर्दी व्यक्त की है और सोशल मीडिया पर इस बात की मांग उठ रही है कि डिटेंशन सेंटर में बंद तेत्सुया यामागामी को सरकार की ओर से केयर पैकेज भेजा जाना चाहिए।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लगभग 7,000 से अधिक लोगों ने दस्तखत करते हुए मांग की है कि अभियोजन पक्ष कोर्ट में पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या का केस लड़ते हुए यामागामी के प्रति सहानभूति रखे। यामागामी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने जापान के सबसे शक्तिशाली और विभाजनकारी राजनेताओं में से एक शिंजो आबे को इसलिए मार डाला क्योंकि उनका संबंध कथिततौर पर यूनिफिकेशन चर्च से माना जाता था।

यामागामी के इस बयान पर जापान में व्यापक चर्चा हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यूनिफिकेशन चर्च के अनुयायियों पर हजारों बच्चों की दुर्दशा का मामला भी उजागर हुआ है, जिन्हें चर्च के कारण दुर्व्यवहार और भारी उपेक्षा का सामना करना पड़ा है।

इस संबंध में रिशो विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान और और धर्म अध्ययन के प्रोफेसर किमियाकी निशिदा ने यामागामी के बयान की मूल भावना से सहमति जताते हुए कहा, "अगर उसने कथित रूप से आबे की हत्या का अपराध नहीं किया होता, तो शायद यामागामी सहानुभूति के पात्र होते। उसकी तरह कई अन्य लोग भी अपने माता-पिता के विश्वास के कारण इस मामले में पीड़ित हैं।"

जानकारी के मुताबिक जापान में सत्ताधारी पार्टी, जिससे शिंजो आबे संबंध रखते थे, वो भी अपने कथित राजनीतिक फायदों के लिए विवादों में रहने वाले यूनिफिकेशन चर्च के साथ मधुर संबंध बनाए रखा है। बताया जा रहा है कि पूर्व पीएम आबे की हत्या के बाद से मौजूदा प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की लोकप्रियता में काफी गिरावट आई है और यही कारण है कि उन्होंने हाल में अपने मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल भी किया है।

दिवंगत शिंजो आबे की सुरक्षा में असफल रहने के कारण राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के प्रमुख ने गुरुवार को आबे की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच आबे की हत्या के आरोपी यामागामी को नवंबर के अंत तक मानसिक मूल्यांकन के लिए डिटेंशन सेंटर में ही रखा जाएगा।

आबे की हत्या से पहले भी यामागामी सोशल मीडिया पर यूनिफिकेशन चर्च के प्रति अपनी घृणा व्यक्त को खुले तौर व्यक्त तक चुका है। यूनिफिकेशन चर्च की स्थापना साल 1954 में दक्षिण कोरिया में की गई थी। 80 के दशक के बाद से चर्च पर लगातार कुटिल भर्ती प्रथाओं और ब्रेनवॉशिंग के जरिये अनुयायियों से भारी दान लेने के आरोप लगते रहे हैं।

यामागामी के मुताबिक उसकी मां ने यूनिफिकेशन चर्च को भारी दान दिया था, जिसके कारण उसका परिवार और जीवन दोनों ही लगभग बर्बाद हो गया था। इस संबंध में यामागामी का पत्र भी उसके एक कमरे के अपार्टमेंट से जब्त किए गए कंप्यूटर में मिला है।

जिसमें उसने लिखा है, "मेरी मां 90 के दशक में चर्च को समर्पित हो गई, जिसके कारण मेरी पूरी किशोरावस्था बर्बाद हो गई। चर्च को दान देने के चक्कर में लगभग 100 मिलियन येन ($735,000) बर्बाद हो गए।"

जानकारी के मुताबिक यामागामी जब चार साल का था, उसके पिता ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उसकी मां यूनिफिकेशन चर्च में शामिल हो गईं। चर्च की सदस्यता लेने के बाद उसकी मां ने चर्च को भारी मात्रा में पैसों का दान दिया। जिसकी वजह से उसका परिवार दिवालिया हो गया और यामागामी कॉलेज भी नहीं जा पाया। इन्हीं परिस्थितियों में उसके भाई ने भी बाद में आत्महत्या कर ली।

वहीं यामागामी के चाचा ने कहा कि जब साल 2005 में यामागामी ने खुद को मारने की कोशिश की तो उस समय उनकी मां दक्षिण कोरिया की यात्रा पर थी लेकिन सूचना मिलने के बाद भी वो वापस नहीं लौटी थीं।

टॅग्स :शिंजो अबेजापानहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

क्राइम अलर्ट25 वर्षीय प्रेमिका सोनू की गोली मारकर हत्या, इस बात से नाराज था प्रेमी कृष्णा

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए