लाइव न्यूज़ :

शर्मन की यात्रा से भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने का अवसर मिला : अमेरिकी विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: October 8, 2021 13:32 IST

Open in App

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, आठ अक्टूबर अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन की हाल में सम्पन्न हुई भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने और अफगानिस्तान तथा हिंद-प्रशांत की स्थिति जैसी क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने को लेकर कुछ प्रमुख वार्ताकारों के साथ महत्वपूर्ण रूप से जुड़ने का एक अवसर मिला।

शर्मन ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मुलाकात की। इस दौरान, अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम, सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने और उस देश में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने की आवश्यकता को लेकर चर्चा हुई अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बृहस्पतिवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस यात्रा के दौरान शर्मन के पास भारत में कुछ प्रमुख वार्ताकारों के साथ मौलिक एवं रचनात्मक रूप से जुड़ने का अवसर था।

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिला कर, यह अमेरिका के लिए भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने का एक अवसर था, एक ऐसी साझेदारी जो दोनों देशों को कई मौके प्रदान करती है, जो हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि हम एक स्वतंत्र एवं खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र चाहते हैं।’’

शर्मन की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘भारत, हमारे लिए क्वाड के सदस्य के रूप में, एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक भागीदार के रूप में व्यापक लक्ष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’

प्राइस ने कहा कि विदेश सचिव श्रृंगला और एनएसए डोभाल के साथ अपनी बैठक के अलावा, शर्मन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी बैठक की।

प्राइस ने कहा, ‘‘ उन्होंने विदेश सचिव श्रृंगला के साथ बैठक की।’’ दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सुरक्षा, आर्थिक साझेदारी और हिंद-प्रशांत के विषय में प्रगति पर चर्चा की जिसमें दोनों देशों के पारस्परिक हित के विषय शामिल हैं । साथ ही कोविड-19 वैश्विक महामारी का अंत करने, जलवायु संकट का मुकाबला करने, स्वच्छ ऊर्जा परियोजना में तेजी लाने, व्यापार एवं निवेश संबंधों को गहरा करने और साइबर सुरक्षा तथा उभरती प्रौद्योगिकी पर सहयोग का विस्तार करने को लेकर भी उन्होंने चर्चा की।

भारत में अपनी तीन दिवसीय यात्रा सम्पन्न करने के बाद शर्मन बृहस्पतिवार रात पाकिस्तान के लिए रवाना हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 1st Test: 72 पर 4 विकेट और 457 रन बनाकर मैच ड्रा?, जस्टिन ग्रीव्स ने खेली कमाल की पारी, 388 गेंद, 206 रन और 19 चौके

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?