शंघाई पुलिस ने वीडियो गेम उद्योगपति की मृत्यु के सिलसिले में एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 28, 2020 18:17 IST2020-12-28T18:17:31+5:302020-12-28T18:17:31+5:30

Shanghai police arrested a suspect in connection with the death of a video game industrialist | शंघाई पुलिस ने वीडियो गेम उद्योगपति की मृत्यु के सिलसिले में एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

शंघाई पुलिस ने वीडियो गेम उद्योगपति की मृत्यु के सिलसिले में एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

बीजिंग, 28 दिसंबर (एपी) शंघाई में पुलिस ने एक चीनी वीडियो गेम कंपनी के अरबपति संस्थापक की संभवत: जहर देने से हुई मौत के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। यह कंपनी लोकप्रिय विज्ञान गल्प उपन्यास ‘‘द थ्री बॉडी प्रोब्लम’ पर वीडियो गेम बनाती है।

लिन क्वी (39) की क्रिसमस के दिन अस्पताल में मृत्य हो गयी थी। उनकी कंपनी युजू गेम्स कोरपोरेशन ने यह जानकारी दी थी। इस कंपनी को युजू इंटरएक्टिव नाम से भी जाना जाता है।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि 39 वर्षीय एक सहकर्मी को हिरासत में लिया गया है। उसकी बस जू उपनाम से पहचान की गयी है।

बयान के अनुसार लिन को 17 दिसंबर को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था और जांच में उन्हें जहर दिये जाने की आशंका सामने आयी थी।

पुलिस ने इससे अधिक नहीं बताया है।

इस बीच कारोबारी पत्रिका कैक्सिन ने औद्योगिक सूत्रों के हवाले से बताया कि संदिग्ध युजू के फिल्म संभाग में काम करता था।

हुरून रिपोर्ट के अनुसार लिन चीन के सबसे धनी उद्यमियों में 870 वें नंबर पर थे और उनके पास 6.8 अरब डॉलर की संपत्ति थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shanghai police arrested a suspect in connection with the death of a video game industrialist

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे