शंघाई हवाई अड्डे का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, 8000 से ज्यादा जांच

By भाषा | Updated: November 10, 2020 15:00 IST2020-11-10T15:00:08+5:302020-11-10T15:00:08+5:30

Shanghai airport employee infected with corona virus, more than 8000 investigations | शंघाई हवाई अड्डे का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, 8000 से ज्यादा जांच

शंघाई हवाई अड्डे का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, 8000 से ज्यादा जांच

बीजिंग, 10 नवंबर (एपी) चीन का वित्तीय केंद्र कहे जाने वाले शंघाई के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 186 लोगों को पृथक-वास में रखा गया और 8,000 से ज्यादा लोगों की जांच की गई।

शहर की सरकार ने मंगलवार को बताया कि इसके अलावा कोई और व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 51 वर्षीय कर्मचारी कैसे संक्रमित हुआ ।

वहीं उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजीन में स्थानीय संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद 77,000 से ज्यादा लोगों की जांच की गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि विदेश से आने वाले 21 और लोग संक्रमित पाए गए, वहीं 426 लोगों का इलाज चल रहा है।

चीन में इस वायरस के 86,267 मामले सामने आये है जिनमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shanghai airport employee infected with corona virus, more than 8000 investigations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे