दक्षिण पाकिस्तान के कराची में सीवेज में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

By भाषा | Published: December 18, 2021 06:09 PM2021-12-18T18:09:56+5:302021-12-18T18:09:56+5:30

Sewage explosion in south Pakistan's Karachi kills 12 | दक्षिण पाकिस्तान के कराची में सीवेज में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

दक्षिण पाकिस्तान के कराची में सीवेज में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

कराची, 18 दिसंबर दक्षिण पाकिस्तान के कराची शहर में सीवेज प्रणाली में हुए भीषण गैस विस्फोट में शनिवार को कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है जबकि इतने ही लोग घायल हुए हैं।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, गैस विस्फोट से एक निजी बैंक परिसर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, कराची के पास में शेरशाह इलाके में इस निजी बैंक की इमारत ढंके हुए सीवर के ऊपर बनी हुई थी, और विस्फोट में मरने वालों में ज्यादातर बैंक के ग्राहक और कर्मचारी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अभी विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है। इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि आग गैस पाइप लाइन में लगी है या फिर सीवर में जमा मिथेन गैस में।

खबर के अनुसार, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यह सीवर के गैस में विस्फोट हो सकता है, क्योंकि बैंक की इमारत नाले पर बनी हुई थी। अभी यह कहना जल्दीबाजी होगी कि विस्फोट गैस पाइप लाइन में हुआ है या फिर सीवेज की गैस में। हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’

जिओ टीवी की खबर के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि इमारत के मलबे में अभी काफी लोग दबे हुए हैं।

मलबा हटाने और उसमें फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दो मशीने बुलायी गई हैं।

जिओ टीवी की खबर के अनुसार, घटनास्थल का घेराव कर लिया गया है और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sewage explosion in south Pakistan's Karachi kills 12

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे