Russia Attack Ukraine:यूक्रेन की सेना में ज्वाइन होनो के लिए एक 80 साल के बुजुर्ग का फोटो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट के मुताबिक, एक बुजुर्ग ने लाइन में खड़ा होकर खुद को यूक्रेन की सेना में शामिल होने की इच्छा जताई है। जिस तरीके से वह बुजुर्ग सेना में शामिल होने के लिए खड़ा है और उसने जैसा जज्बा पेश किया, यह देख सोशल मीडिया यूजर उसके कायल हो गए हैं। बुजुर्ग का अब वह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर कतेरीना युशचेंको नामक एक यूजर ने एक बुजुर्ग की फोटो पोस्ट की है। पोस्ट में यह दावा किया गया है कि यह बुजुर्ग यूक्रेन की सेना में भर्ती होने के लिए लाइन में खड़ा है। फोटो में यह देखा जा रहा है कि 80 साल का वह बुजुर्ग एक बैग लिए हुई भर्ती के लिए लाइन लगाया है। यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए बुजुर्ग के बैग में क्या है यह अगर आप जान जाएंगे तो आपकी आंखे भर आएगी। आपको बता दें कि देखते ही देखते यह पोस्ट और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग बुजुर्ग के इस साहस को सलाम कर रहे हैं।
कुछ सैंडविच के सहारे ही बुजुर्ग देगा रूस के हमले का जवाब
एक और पोस्ट में यह कहा गया है कि इस बुजुर्ग ने केवल कुछ सामान ही लेकर रूस के खिलाफ लड़ने के लिए निकल गया है। पोस्ट के मुताबिक, बुजुर्ग के बैग में दो टी-शर्ट, एक जोड़ा पैंट, एक ब्रश और कुछ सैंडविच पाया गया है। बुजुर्ग का कहना है कि वे इस सामान से ही रूस का मुकाबला करेगा। बुजुर्ग ने यह भी कहा कि वह सेना में अपने पोतों के लिए ज्वाइन होना चाहता है।