वैन का सुरक्षा गार्ड नकद जमा करने बैंक में गया, चालक 20 करोड़ रुपये लेकर फरार, जानें माजरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2021 09:55 PM2021-08-12T21:55:37+5:302021-08-12T21:57:18+5:30

चुंदरीगर रोड पर ‘स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान’ की इमारत के अंदर गया तो सुरक्षा कंपनी में कार्यरत वाहन चालक हुसैन शाह वैन लेकर फरार हो गया।

security guard van went bank deposit cash driver absconded with Rs 20 crore pakistan | वैन का सुरक्षा गार्ड नकद जमा करने बैंक में गया, चालक 20 करोड़ रुपये लेकर फरार, जानें माजरा

चालक को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

Highlights ‘कैश ट्रांजेक्शन कंपनी’ के क्षेत्रीय संचालन प्रबंधक ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है।चुंदरीगर रोड पाकिस्तान का वित्तीय केन्द्र है, जहां केन्द्रीय बैंक और अन्य कई बैंक स्थित हैं। यह एक असमान्य मामला है। यह घटना नौ अगस्त को दिन-दहाड़े हुई।

कराचीः कराची में एक व्यक्ति कथित तौर पर उस वैन को लेकर फरार हो गया, जिसमें 20 करोड़ रुपये नकद थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वैन का सुरक्षा गार्ड जब नकद जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए चुंदरीगर रोड पर ‘स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान’ की इमारत के अंदर गया तो सुरक्षा कंपनी में कार्यरत वाहन चालक हुसैन शाह वैन लेकर फरार हो गया। ‘कैश ट्रांजेक्शन कंपनी’ के क्षेत्रीय संचालन प्रबंधक ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

चुंदरीगर रोड पाकिस्तान का वित्तीय केन्द्र है, जहां केन्द्रीय बैंक और अन्य कई बैंक स्थित हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह एक असमान्य मामला है। यह घटना नौ अगस्त को दिन-दहाड़े हुई। हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रह हैं, क्योंकि ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई।’’ विशेष जांच अधिकारी (एसआईओ) चौधरी तारिक ने कहा कि मामले में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है और चालक को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

तारिक ने कहा, ‘‘ सुरक्षा कम्पनी की एक वैन में केन्द्रीय बैंक की नकदी ले जाई जा रही थी और सुरक्षा गार्ड मुहम्मद सलीम के अनुसार, वह नकदी हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बैंक के अंदर गया था। जब वह बाहर आया तो उसने देखा कि वैन वहां नहीं थी। उसने चालक को फोन किया तो उसने कहा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा, क्योंकि वह किसी जरूरी काम से गया है।’’

उन्होंने बताया कि गार्ड के दोबारा फोन करने पर चालक का फोन बंद आया। वैन कुछ किलोमीटर दूर बरामद हुई, लेकिन उसमें नकद नहीं था। नकद के अलावा वैन से हथियार, एक कैमरा और डीवीआर भी गायब है। पुलिस ने चालक के पिता से पूछताछ की है, जिन्होंने बताया कि उनका और उनके परिवार का उस व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि परिवार ने उसे करीब छह महीने पहले ही घर से बाहर निकाल दिया था।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कराची के ‘बफर जोन’ में एक ‘मनी चेंजर’ के दो गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और संदिग्ध लुटेरों ने एक कर्मचारी को घायल भी कर दिया था। वे उनसे करीब दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। 

Web Title: security guard van went bank deposit cash driver absconded with Rs 20 crore pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे