इस्लामाबाद, 15 जनवरी पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश में सभी माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 18 जनवरी से खोल दिए जाएंगे।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूह ने प्रांतों के शिक्षा मंत्रियों तथा शिक्षा विशेषज्ञों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा, ''हमने पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिये स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च शिक्षा संस्थान एक फरवरी से खोले जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।