सऊदी अरब: पुरुष अभिभावक बिना महिलाओं को होटल बुक कराने की छूट, विदेश कपल को नहीं दिखाना होगा शादी का प्रमाण पत्र

By भाषा | Published: October 7, 2019 06:48 AM2019-10-07T06:48:52+5:302019-10-07T06:48:52+5:30

सामाजिक अंतर्संबंधों से जुड़े इन विनियमों में तब ढील दी गयी है जब रियाद ने देश को विदेशी पर्यटकों के लिए खोलने और तेल पर आश्रित अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के प्रयास के तहत अपनी पहली पर्यटक वीजा योजना शुरू की है।

Saudi Arabia: restrictions on women taking hotel rooms eased, Unmarried foreign couples can also rent | सऊदी अरब: पुरुष अभिभावक बिना महिलाओं को होटल बुक कराने की छूट, विदेश कपल को नहीं दिखाना होगा शादी का प्रमाण पत्र

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसऊदी अरब ने अपने अति रूढ़िवादी साम्राज्य में यात्रा करने वाली महिलाओं पर कुछ बंदिशें हटायी हैं और अब महिलाओं को होटलों में बिना पुरुष अभिभावक के कमरे बुक कराने तथा विदेशी पुरूषों और महिलाओं को विवाह के प्रमाणपत्र के बगैर कमरा साझा करने की इजाजत होगी। सामाजिक अंतर्संबंधों से जुड़े इन विनियमों में तब ढील दी गयी है जब रियाद ने देश को विदेशी पर्यटकों के लिए खोलने और तेल पर आश्रित अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के प्रयास के तहत अपनी पहली पर्यटक वीजा योजना शुरू की है।

सऊदी अरब ने अपने अति रूढ़िवादी साम्राज्य में यात्रा करने वाली महिलाओं पर कुछ बंदिशें हटायी हैं और अब महिलाओं को होटलों में बिना पुरुष अभिभावक के कमरे बुक कराने तथा विदेशी पुरूषों और महिलाओं को विवाह के प्रमाणपत्र के बगैर कमरा साझा करने की इजाजत होगी। उसके पर्यटन विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

सामाजिक अंतर्संबंधों से जुड़े इन विनियमों में तब ढील दी गयी है जब रियाद ने देश को विदेशी पर्यटकों के लिए खोलने और तेल पर आश्रित अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के प्रयास के तहत अपनी पहली पर्यटक वीजा योजना शुरू की है।

सऊदी कमीशन फॉर टूरिज्म एंड नेशनल हेरिटेज ने रविवार को ट्विटर पर नयी जरूरतों को पोस्ट किया और शुक्रवार को सऊदी दैनिक ओकाज में छपी खबर की पुष्टि की।

आयोग ने कहा कि सऊदी महिलाओं के लिए पहचान पत्र, देश में रह रहे विदेशियों के लिए रेसीडेंसी कार्ड और पर्यटकों के लिए पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र दिखाने पर महिलाओं को होटलों में कमरे बुक कराने की इजाजत होगी। ये बातें विदेशी युगलों पर भी लागू होंगी और उन्हें शादी का प्रमाणपत्र पेश करने की जरूरत नहीं होगी।

पहले महिलाओं के लिए होटल में कमरा बुक कराने के लिए पुरूष अभिभावक की अनुमति जरूरी थी। दिशानिर्देश के अनुसार महिलाओं को होटलों में कमरे बुक कराने के लिए तब किसी भी प्रकार के पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी जब उनके साथ कोई पुरूष अभिभावक होगा और उसके पास पहचानपत्र होगा।

यह कदम वलीअहद (उत्तराधिकारी) मोहम्मद बिन सलमान द्वारा पिछले साल किये गये सुधारों के बीच उठाया गया है। इन सुधारों के तहत सिनेमाघरों पर रोक और महिलाओं के गाड़ी चलाने पर रोक हटा ली गयी थी। 

Web Title: Saudi Arabia: restrictions on women taking hotel rooms eased, Unmarried foreign couples can also rent

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे