लाइव न्यूज़ :

फ्रांस में चुनाव वित्त पोषण मामले में दोषी पाए गए सरकोजी

By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:25 IST

Open in App

पेरिस, 30 सितंबर (एपी) फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 2012 में पुन: चुनाव लड़ने के असफल प्रयास के लिए गैरकानूनी वित्त पोषण का बृहस्पतिवार को दोषी पाया गया और उन्हें एक साल के लिए घर में नजरबंद रहने की सजा सुनायी गयी।

अदालत उन्हें एक इलेक्ट्रॉनिक निगरानी ब्रेसलेट (हाथ में पहने जाने वाला बैंड) पहनकर घर में सजा काटने की मंजूरी देगी।

सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे और उन्होंने मई तथा जून में मुकदमे की सुनवाई के दौरान कुछ भी गलत करने से दृढ़ता से इनकार किया था। वह फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं जिससे सजा निलंबित हो जाएगी।

सरकोजी फैसला सुनाए जाने के समय पेरिस की अदालत में उपस्थित नहीं थे। सरकोजी पर पुन: चुनाव लड़ने के लिए खर्च की जानी वाली अधिकतम वैध धनराशि 2.75 करोड़ डॉलर से लगभग दोगुना धन खर्च करने आरोप है। वह समाजवादी नेता फ्रांस्वा ओलांद से हार गए थे।

अदालत ने कहा कि सरकोजी ‘‘जानते थे’’ कि कानूनी सीमा को दांव पर लगाया जा रहा है और वह ‘‘स्वेच्छा’’ से अतिरिक्त खर्च की निगरानी करने में नाकाम रहे। अभियोजकों ने सरकोजी के लिए छह महीने की जेल की सजा तथा 4,354 डॉलर का जुर्माना लगाने का अनुरोध किया था।

बृहस्पतिवार को यह फैसला तब आया है सरकोजी (66) को एक मार्च को एक अन्य मामले में भ्रष्टाचार और अपने प्रभाव का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया था। उन्हें एक साल की जेल की सजा और दो साल की निलंबित सजा सुनायी गई लेकिन फैसले के खिलाफ उनकी अपील लंबित है।

चुनाव वित्त पोषण मामले में अदालत में सुनवाई के दौरान सरकोजी ने कहा था कि उनके अभियान में अतिरिक्त धन नहीं खर्च किया गया लेकिन इसके बजाय अन्य लोगों को अमीर बनने में मदद की गयी। उन्होंने यह भी कहा कि वह दैनिक कार्यों को नहीं संभालते थे बल्कि उसके लिए उनके पास एक टीम थी इसलिए चुनाव अभियान में खर्च की गयी धनराशि के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

सरकोजी 2017 में सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हो गए थे लेकिन वह अब भी पर्दे के पीछे से राजनीतिक भूमिका निभा रहे है। फ्रांसीसी मीडिया ने खबर दी कि वह अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर कंजर्वेटिव उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया में शामिल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

कारोबारहजार छोटे छोटे घाव देकर खत्म करने की रणनीति?, मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लिखा लेख

क्रिकेट2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हार?, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खेलना नहीं खेलना चाहता, सब कुछ छीन लिया और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था, वीडियो

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 18 पीड़ितों में से 5 की हालत गंभीर और 13 की हालत नाजुक

विश्व अधिक खबरें

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार