दक्षेस महासचिव वीराकून बुधवार से चार दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर

By भाषा | Updated: December 21, 2021 16:53 IST2021-12-21T16:53:03+5:302021-12-21T16:53:03+5:30

SAARC Secretary General Veerakoon on a four-day visit to Pakistan from Wednesday | दक्षेस महासचिव वीराकून बुधवार से चार दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर

दक्षेस महासचिव वीराकून बुधवार से चार दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर

इस्लामाबाद, 21 दिसंबर दक्षेस महासचिव एसाला रुवान वीराकून बुधवार को पाकिस्तान का दौरा करेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसने एक बयान में कहा, ‘‘मार्च 2020 में पदभार ग्रहण करने के बाद से महासचिव की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है।’’

विदेश कार्यालय ने कहा कि वीराकून 22 से 25 दिसंबर तक पाकिस्तान के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इसने कहा, ‘‘यह यात्रा दक्षेस के उद्देश्यों और सिद्धांतों के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दोहराने, दक्षेस के साथ सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर हमारे दृष्टिकोण को साझा करने और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों को रेखांकित करने का एक अवसर है।’’

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) एक क्षेत्रीय समूह है, जिसमें भारत, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।

दक्षेस 2016 से बहुत प्रभावी नहीं रहा है क्योंकि 2014 में काठमांडू में हुए सम्मेलन के बाद से इसका द्विवार्षिक शिखर सम्मेलन नहीं हुआ है।

वर्ष 2016 का दक्षेस शिखर सम्मेलन इस्लामाबाद में होना था, लेकिन उस वर्ष 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद, भारत ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की थी। इसके बाद बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी इस्लामाबाद में बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया था।

श्रीलंकाई राजनयिक वीराकून ने पिछले साल मार्च में दक्षेस महासचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वह दक्षेस के 14वें महासचिव हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAARC Secretary General Veerakoon on a four-day visit to Pakistan from Wednesday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे