बर्लिन में ब्रिटिश दूतावास में रूस का जासूस गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 11, 2021 15:46 IST2021-08-11T15:46:18+5:302021-08-11T15:46:18+5:30

Russian spy arrested at British Embassy in Berlin | बर्लिन में ब्रिटिश दूतावास में रूस का जासूस गिरफ्तार

बर्लिन में ब्रिटिश दूतावास में रूस का जासूस गिरफ्तार

बर्लिन, 11 अगस्त (एपी) जर्मन अभियोजकों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने एक ब्रिटिश नागरिक को हिरासत में लिया है, जिस पर बर्लिन में ब्रिटिश दूतावास में काम करने के दौरान रूस के लिए जासूसी करने का आरोप है।

संघीय अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि जर्मन और ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा संयुक्त जांच के आधार पर आरोपी को पॉट्सडैम में मंगलवार को हिरासत में लिया गया।

जर्मनी के निजता कानूनों के तहत आरोपी की पूरी पहचान उजागर नहीं की गई है और उसका नाम डेविड एस. बताया गया है।

अभियोजकों ने कहा कि आरोपी पर संदेह है कि वह रूसी खुफिया सेवा के लिए पिछले साल नवंबर से काम कर रहा था।

अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तारी से पहले आरोपी जर्मनी की राजधानी में ब्रिटिश दूतावास में एक स्थानीय कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था और उसे (आरोपी को) कामकाज के दौरान जो दस्तावेज मिलते थे, उसे कथित तौर पर रूसी एजेंसियों को दिया करता था।

बयान में कहा गया कि आरोपी को इसके बदले में पैसा मिलता था। जांचकर्ता आरोपी के घर और कार्यालय की तलाशी ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian spy arrested at British Embassy in Berlin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे