खारकीव में रूसी ड्रोन और मिसाइल हमला, 3 की मौत और 21 घायल, 18 अपार्टमेंट इमारत-13 निजी घर क्षतिग्रस्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2025 13:23 IST2025-06-07T13:08:33+5:302025-06-07T13:23:12+5:30

अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।

Russian drones and missiles target Ukraine's eastern city of Kharkiv killing 3 people and injuring 21 see video 18 apartment buildings and 13 private houses damaged | खारकीव में रूसी ड्रोन और मिसाइल हमला, 3 की मौत और 21 घायल, 18 अपार्टमेंट इमारत-13 निजी घर क्षतिग्रस्त

file photo

Highlightsघातक हवाई ग्लाइड बम शामिल थे।तीन साल के युद्ध में भयंकर रूसी हमलों का हिस्सा बन गए हैं।रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए।

खारकीवः यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव में रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों में तीन लोगों की मौत और 21 अन्य लोग घायल हुए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि शनिवार (7 जून, 2025) को यूक्रेन के पूर्वी शहर को निशाना बनाकर बड़े रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए। घातक हवाई ग्लाइड बम शामिल थे, जो तीन साल के युद्ध में भयंकर रूसी हमलों का हिस्सा बन गए हैं।

 

रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर को निशाना बनाकर शनिवार को ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमले किए जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रूसी बमबारी में घातक हवाई ‘ग्लाइड बम’ भी इस्तेमाल किए गए।

खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 अपार्टमेंट इमारत और 13 निजी घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि रूस ने इन हमलों में 48 शाहेद ड्रोन, दो मिसाइल और चार हवाई ‘ग्लाइड बम’ का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।

Web Title: Russian drones and missiles target Ukraine's eastern city of Kharkiv killing 3 people and injuring 21 see video 18 apartment buildings and 13 private houses damaged

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे