रूस की अदालत ने नवलनी के भ्रष्टाचार रोधी फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगाए

By भाषा | Updated: April 27, 2021 20:50 IST2021-04-27T20:50:47+5:302021-04-27T20:50:47+5:30

Russian court bans Navalny's Anti-Corruption Foundation | रूस की अदालत ने नवलनी के भ्रष्टाचार रोधी फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगाए

रूस की अदालत ने नवलनी के भ्रष्टाचार रोधी फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगाए

मॉस्को, 27 अप्रैल (एपी) रूस की एक अदालत ने जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सेई नवलनी द्वारा स्थापित एक फांउडेशन की गतिविधियों पर मंगलवार को प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।

अदालत ने हालांकि इस बारे में फैसला निलंबित रखा कि ‘नवलनी फाउंडेशन फॉर फाइटिंग करप्शन’ गैरकानूनी अथवा चरमपंथी समूह है या नहीं।

मॉस्को सिटी कोर्ट का फैसला ऐसे समय आया है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमाीर पुतिन के कटु आलोचक नवलनी, उनके सहयोगियों और उनके राजनीतिक ढांचे के खिलाफ व्यापक कार्रवाई जारी है।

अभियोजन कार्यालय ने अदालत से नवलनी के फाउंडेशन और क्षेत्रीय कार्यालयों के नेटवर्क को चरमपंथी समूह घोषित करने और सदस्यों को लंबे समय तक जेल में रखने का आग्रह किया है।

यदि अदालत इस आग्रह को मान लेती है तो यह नवलनी और उनके समर्थकों के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

नवलनी जनवरी से जेल में बंद हैं। उनके अनेक समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian court bans Navalny's Anti-Corruption Foundation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे