लाइव न्यूज़ :

रूस को बड़ा झटका, ब्लैक सी में तैनात युद्धपोत धमाके के बाद तबाह, यूक्रेन ने किया मिसाइल हमले का दावा

By विनीत कुमार | Updated: April 14, 2022 08:13 IST

ब्लैक सी में तैनात रूस का एक युद्धपोत तबाह हो गया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने पहले दावा किया कि मिसाइल हमले में युद्धपोत तबाह हुआ। हालांकि इसे लेकर यूक्रन सबूत नहीं दे सका है।

Open in App
ठळक मुद्देयूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि मिसाइल हमले में रूसी जहाज तबाह हुआ।यूक्रेन की ओर से हालांकि दावों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया गया है।दूसरी ओर रूस ने माना है कि उसके युद्धपोत को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है और उसने यहां तैनात कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया है।

मॉस्को: रूस ने कहा है कि ब्लैक सी में तैनात उसका एक मिसाइल क्रूजर बुरी तरह से तबाह हो गया है। रूस ने बताया कि उसने मिसाइल क्रूजर मॉस्कवा (Moskva) पर तैनात कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया। आधिकारिक बयान में बताया गया कि युद्धपोत में पहले आग लगी और फिर तेज धमाका हुआ। 

इससे पहले यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा था युद्धपोत पर मिसाइल से हमला किया गया था। इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि ये घटना मिसाइल क्रूजर पर रखे गोला-बारूद में धमाके के बाद हुई। बयान में कहा गया, 'Moskva मिसाइल क्रूजर में आग लगने के परिणामस्वरूप गोला बारूद में विस्फोट हो गया।'

ओडेसा के ब्लैक सी बंदरगाह के आसपास के क्षेत्र के गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि 12500 टन के जहाज से दो मिसाइल टकराए थे। हालांकि इसे लेकर उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया। कीव में आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार एंटर गेरासचेंको ने भी रूसी युद्धपोत के मिसाइल से तबाह किए जाने का दावा किया था। एक यूक्रेनी टेलीग्राम चैनल पर भी इसे लेकर एक पोस्ट किया गया था। हालांकि, बाद में इसे डिलीट कर दिया। चैनल पर जो फोटो शेयर किय गया था, वह ईरान के पोत का था।

रूस फिर कर रहा हमले तेज: यूक्रेन

इससे पहले यूक्रेन ने बुधवार देर रात चेतावनी दी कि रूस दक्षिण और पूर्व में हमले तेज कर रहा है क्योंकि वह मारियोपोल पर पूर्ण नियंत्रण चाहता है। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड के 162 अधिकारियों सहित 1,026 सैनिकों ने मारियोपोल में आत्मसमर्पण किया है। ये जगह पिछले कई दिनों से रूस-यूक्रेन युद्ध का केंद्र बनी हुई है। रूस ने दावा किया है कि है मारियोपोल के पास बंदरगाह पूरी तरह से उसके नियंत्रण में है।

यूक्रेन को और 80 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगा अमेरिका

दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को यूक्रेन को हेलीकॉप्टर और सैन्य साजो-सामान सहित 80 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता को मंजूरी दी ताकि वह रूसी हमले से खुद का बचाव मजूबती से कर सके। बाइडन ने सहायता आपूर्ति के समन्वय को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद अमेरिकी सहायता की घोषणा की। 

बाइडन ने एक बयान में कहा, 'इस नये सहायता पैकेज में कई अत्यधिक प्रभावी हथियार प्रणालियां शामिल होंगी जोकि हम पहले ही उपलब्ध करा चुके हैं। साथ ही यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूस के व्यापक हमले की आशंका के मद्देनजर नया सैन्य साजो-सामान भी शामिल हैं।'

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादयूक्रेनरूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?