कीव:रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए आक्रामण को 40 दिनों से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि, अभी भी इस युद्ध के रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस जंग की वजह से यूक्रेन और वहां की जनता को भारी नुकसान हो रहा है। यही नहीं, आमजन को अपने परिवार व अपनी जान बचाने के नए तरीकों के बारे में सोचना पड़ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक यूक्रेनी बच्ची की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
तस्वीर में नजर आ रहा है कि बच्ची की पीठ पर उसके परिवार की जानकारी लिखी हुई है। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए Anastasiia Lapatina ने लिखा कि यूक्रेनी माएं अपनी फैमिली का कॉन्टेक्ट बच्चों की पीठ पर लिख रही हैं ताकि अगर उनकी मौत हो जाए और बच्ची बच जाए तो यह पता उनकी जान बचा सकता है और उसे घर पहुंचा सकता है। बता दें कि Anastasiia Lapatina पेशे से पत्रकार हैं।
वहीं, बच्ची की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यूक्रेनी माताएं अपने बच्चों के शरीर पर अपने परिवार के संपर्क को लिख रही हैं यदि वे मारे जाते हैं और बच्चा जीवित रहता है। और यूरोप अभी भी गैस पर चर्चा कर रहा है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने बताया कि उन्हें ये तस्वीर कहां से मिली है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में Aleksandra Mako को अपना सोर्स बताया। हालांकि, इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
बताते चलें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में मिलिट्री अभियान की घोषणा की थी। तब से युद्ध जारी है। हालांकि, इस जंग को लेकर रूस की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है। मगर इसके बावजूद पुतिन पीछे हटने को राजी नहीं हैं। यही नहीं यूक्रेन आक्रमण के कारण अमेरिका सहित कई देशों ने रूस पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए हैं।