Russia-Ukraine War: परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ रही है जंग! अमेरिकी मिसाइल से उड़ाया गया रूस का पुल, बौखलाए राष्ट्रपति पुतिन
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 18, 2024 11:20 IST2024-08-18T11:19:15+5:302024-08-18T11:20:42+5:30
Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुस चुकी है। इस बीच रूस ने 17 अगस्त को दावा किया कि कुर्स्क में एक पुल को नष्ट करने के लिए पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को दी गई मिसाइल का इस्तेमाल किया गया।

यूक्रेनी सेना रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुस चुकी है
Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुस चुकी है। इस बीच रूस ने 17 अगस्त को दावा किया कि कुर्स्क में एक पुल को नष्ट करने के लिए पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को दी गई मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। रूसी राष्ट्रपति पुतिन इससे आग-बबूला हैं और अब यह जंग एक बड़े विनाशकारी युद्ध में बदल सकती है। रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पुल को अमेरिका निर्मित HIMARS मिसाइल से निशाना बनाया गया। इस हमले में कुर्स्क क्षेत्र में सेयम नदी पर एक रणनीतिक पुल कथित तौर पर नष्ट हो गया। रूसी मीडिया ने बताया है कि इस हमले में दो लोग भी मारे गए जो रूसी सेना का सहयोग करते थे।
What prized NATO hardware has turned to scrap metal during Ukraine’s Kursk attack?
— Sputnik (@SputnikInt) August 13, 2024
The ill-fated attempted incursion into the Kursk region offers further proof that the West is fighting Russia with the hands of Ukrainians in its proxy war. Videos published by the Russian… pic.twitter.com/tE5wO9nC65
यूक्रेनी सेना प्रमुख ओलेक्सांद्र सिरस्की ने बताया है कि रूस में अभियान शुरू होने के 11 दिन बाद सेना कुर्स्क क्षेत्र के कुछ इलाकों में एक से तीन किलोमीटर के बीच आगे बढ़ रही है। कीव का दावा है कि उसने 6 अगस्त से रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 1,150 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 82 बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया है।
रूस ने पश्चिमी देशों पर रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन के पहले जमीनी हमले का समर्थन करने और उसे प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है और कहा है कि कीव पर "आतंकवादी कब्जे" से युद्ध की दिशा नहीं बदलेगी। संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस हमले को यूक्रेन का रक्षात्मक कदम बताकर एक तरह से इसका समर्थन किया है। ये बात पुतिन को मंजूर नहीं है और उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खाई है।
📹🇷🇺Russian Grad MLRS paratroopers destroyed the command and observation post of the Ukrainian forces, and disrupted the enemy's rotation on the right bank of the Dnepr river in the Kherson region. pic.twitter.com/3c14oY1B3M
— Sputnik (@SputnikInt) August 17, 2024
फरवरी 2022 से ही जारी इस जंग के कारण रूस को भी बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के अनुसार 24 फरवरी 2022 को अपने पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से रूस ने यूक्रेन में 6 लाख सैनिक खोए हैं। यूक्रेनी सेना के दावों के अनुसार रूस के 8,501 टैंक, 16,473 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 22,913 वाहन और ईंधन टैंक, 16,985 आर्टिलरी सिस्टम, 1,160 मल्टीपल-लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 923 एयर डिफेंस सिस्टम, 367 एयरक्राफ्ट, 328 हेलीकॉप्टर, 13,714 ड्रोन, 28 युद्धपोत और नावें और 1 पनडुब्बी भी नष्ट हो चुके हैं। हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं की जा सकती।