कीव:यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में मंगलवार को क्षेत्रीय प्रशासन भवन में एक मिसाइल से हमला किया गया। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इमारत को एक विस्फोट के बाद आग की लपटों में धवस्त होते हुए देखा जा सकता है। वहीं, रूस द्वारा किए गए इस एयर स्ट्राइक का वीडियो पास की एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे मारिया अवदीवा ने ट्विटर पर साझा किया है।
मारिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सुमस्का 64 स्थित खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन पर मिसाइल हमला हुआ। रिहायशी इलाकों में गोलाबारी भी। पुतिन अब यूक्रेन के साथ पूर्ण युद्ध में हैं।" मारिया द्वारा शेयर की गई वीडियो में एक बिल्डिंग हवाई हमले की वजह से पलभर में ही तबाह होते हुए दिख रही है। हमले के तुरंत बाद धुएं का गुबार भी उठते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद बिल्डिंग में आग लग जाती है।
यही नहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हवाई हमले के कारण बिल्डिंग के सामने खड़ीं गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ जाती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्डिंग हवाई हमले के चलते पलभर में तबाह हो जाती है। धुएं का गुबार उठता है और फिर बिल्डिंग आग के गोले में तब्दील हो जाती है। बिल्डिंग के सामने खड़ीं तमाम गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ जाती हैं।
बताते चलें कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा आक्रमण का आदेश दिए जाने के बाद से लगातार पांचवें दिन रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच युद्ध जारी है। मालूम हो, गुरुवार सुबह यूक्रेन की नाटो से बढ़ती निकटता पर महीनों के तनाव के बाद रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था। वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है।