Russia Ukraine War: भारतीय दूतावास ने रूस में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 11, 2022 06:12 PM2022-03-11T18:12:41+5:302022-03-11T18:41:22+5:30

भारतीय दूतावास ने रूस में पढ़ रहे छात्रों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें छात्रों से रूस छोड़ने के लिए कोई सुरक्षा कारण नहीं होने का आश्वासन दिया है।

Russia Ukraine War Latest guidelines for Indian students studying in Russia | Russia Ukraine War: भारतीय दूतावास ने रूस में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या कहा

Russia Ukraine War: भारतीय दूतावास ने रूस में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या कहा

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मास्को स्थित भारतीय दूतावास ने रूस में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए नए दिशा-निर्देशों को जारी किया है। जिसके तहत उन्हें रूस छोड़ने के लिए कोई सुरक्षा का नहीं होने का आश्वासन दिया गया है। हालांकि दूतावास ने कहा कि रूस में बैंकिंग सेवाएं बाधित हो रही हैं। ऐसे में उन छात्रों को परेशानी हो रही है जो देश को छोड़ना चाहते हैं। 

https://twitter.com/IndEmbMoscow?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502247472697065472%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fenglish%2Flatestly-epaper-lateng%2Findianembassyissuesguidelinesforstudentsstudyinginrussiaassuresnosecurityreasonstoleavecountry-newsid-n367139674%3Fs%3Dauu%3D0xfd2812e246a9fad1ss%3Dwsp

भारतीय दूतावास ने कहा कि रूस की विभिन्न यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे छात्रों की ओर से हमें संदेश प्राप्त हुए हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए हम उनके यहां रहने को लेकर सलाह दे रहे हैं। दूतावास ने कहा, हमारे पास उनके लिए रूस छोड़ने का कोई सुरक्षा कारण नहीं है। दूतावास लगातार छात्रों की सुरक्षा के लिए संबंधित ऑथोरिटी से संपर्क बनाए हुए है। 

रूस में बैंकिंग सेवाओं में निश्चित रूप से बाधा आ रही हैं। हालांकि रूस से इंडिया आने की डायरेक्ट फ्लाइट सेवा सुचारू रूप से चल रही हैं। यदि छात्रों को इन चीजों को लेकर समस्याएं है तो वे इंडिया वापस जा सकते हैं।  

दूतावास ने कहा, अकादमी कार्यक्रम को लेकर दूतावास को यूनिवर्सिटीज द्वारा बताया गया है कि पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से डिस्टेंस लर्निंग मोड पर हो चुकी है। छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यूनिवर्सिटी परामर्श करें जिससे की उनकी पढ़ाई बिना बाधित हुए सुचारू रूप से चलती रहे।  

Web Title: Russia Ukraine War Latest guidelines for Indian students studying in Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे