यूक्रेनी शरणार्थियों के लिया Britain ने खोला अपना खजाना, कहा घरों में आश्रय देने वाले परिवारों को हर महीने देंगे इतने पाउंड, स्थानीय परिषदों को भी मिलेगा अच्छा भत्ता

By आजाद खान | Updated: March 14, 2022 08:50 IST2022-03-14T07:28:39+5:302022-03-14T08:50:05+5:30

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेनी शरणार्थियों को ब्रिटेन आश्रय देने पर देश के आवास मंत्री माइकल गोव ने कहा, ‘यह सबसे तेज तरीका है जिससे हम लोगों को खतरे से बाहर निकालकर ब्रिटेन में ला सकते हैं।’’

Russia Ukraine Crisis Every UK citizen get 350 pounds pm for sheltering Ukrainian refugees govt give 10000 pounds pp local councils | यूक्रेनी शरणार्थियों के लिया Britain ने खोला अपना खजाना, कहा घरों में आश्रय देने वाले परिवारों को हर महीने देंगे इतने पाउंड, स्थानीय परिषदों को भी मिलेगा अच्छा भत्ता

फोटो सोर्स: यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष

Highlightsयूक्रेन से आए शरणार्थियों को आश्रय देने पर ब्रिटेन वासियों को सरकार पैसे देगी। सरकार ने स्थानीय परिषदों को भी मदद के लिए पैसे देने की बात कही है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू हो जाएगा।

Russia Ukraine Crisis: ब्रिटेन सरकार ने रविवार को उन परिवारों को 350 पाउंड (456 अमेरिकी डॉलर) प्रति माह भत्ता देने की घोषणा की, जो युद्ध क्षेत्र से आने वाले यूक्रेनी शरणार्थियों को अपने घरों में आश्रय देते हैं। ब्रिटेन के आवास मंत्री माइकल गोव ने यह एलान किया है। 

स्थानीय परिषदों को मिलेगा प्रति व्यक्ति 10,000 पाउंड मिलेगा भत्ता

ब्रिटेन के आवास मंत्री माइकल गोव ने टेलीविजन साक्षात्कारों के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हजारों शरणार्थी अतिरिक्त योजनाओं से लाभान्वित होंगे, जिसमें स्थानीय परिषदों के लिए प्रति व्यक्ति 10,000 पाउंड (13,000 अमेरिकी डॉलर) का अनुदान शामिल होगा ताकि रूस-यूक्रेन संघर्ष की वजह से यहां आने वाले लोगों की अतिरिक्त जरूरतों को पूरा किया जा सके। 

सोमवार से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण

मंत्री ने कहा कि शरणार्थियों की करदाताओं द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) तक भी पहुंच होगी। गोव ने स्काई न्यूज को बताया, ‘‘यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए, स्थानीय अधिकारियों को प्रति व्यक्ति 10,000 पाउंड से अधिक उपलब्ध कराया जायेगा।’’ यूक्रेन के लिए नई आवास योजना के तहत सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकेगा। 

प्रायोजन (स्पांसर) योजना के तहत, प्रायोजक के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति एक नामित यूक्रेनी व्यक्ति या परिवार को उनके साथ अपने घर में किराए पर मुक्त रहने के लिए, या एक अलग संपत्ति देने में सक्षम होंगे। 

यूक्रेनी लोगों को खतरे से निकालकर ब्रिटेन लाने का यह सबसे तेज तरीका है-ब्रिटेन आवास मंत्री

योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे, प्रायोजकों की जांच की जाएगी और शरणार्थियों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। गोव ने बीबीसी को बताया, ‘‘यह सबसे तेज तरीका है जिससे हम लोगों को खतरे से बाहर निकालकर ब्रिटेन में ला सकते हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक यूक्रेनी शरणार्थी को अपने घर ले जाएंगे, मंत्री ने ‘‘हां’’ कहा। 

अब तक 25 लाख लोग पलायन किए है

ब्रिटेन के आवास मंत्री ने कहा कि वह देख रहे हैं कि इस संबंध में क्या किया जा सकता है। गौरतलब है कि रूसी हमलों से बचने के लिए 25 लाख से अधिक लोगों के यूक्रेन से पलायन करने का अनुमान है। संयुक्त राष्ट्र ने इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शरणार्थी संकट कहा है। 
 

Web Title: Russia Ukraine Crisis Every UK citizen get 350 pounds pm for sheltering Ukrainian refugees govt give 10000 pounds pp local councils

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे