रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि अगर अमेरिका, मिसाइलें यूरोप भेजता है तो उनके देश को ‘‘नीति निर्धारण करने वाले केन्द्रों’’ को निशाना बनाते हुए मिसाइलें तैनात करनी पड़ेंगी ।पुतिन की यह घोषणा अमेरिका के इस बयान के बाद आयी है जिसमें उसने रूस पर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह शीतयुद्ध काल की एक प्रमुख संधि से हट जाएगा।उन्होंने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘रूस नहीं चाहता कि वह यूरोप में मिसाइलें तैनात करने की पहल करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर (अमेरिका) उन्हें विकसित कर यूरोप में तैनात करता है...यह नाटकीय रूप से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति को बिगाड़ देगा और रूस के लिए गंभीर खतरे पैदा करेगा।’’
पुतिन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- अगर यूरोप भेजा गया मिसाइल तो रूस उठाएगा यह कड़ा कदम
By भाषा | Updated: February 20, 2019 18:40 IST