रूस ने यूक्रेन में नाटो का विस्तार नहीं करने का आश्वासन देने की मांग की

By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:56 IST2021-12-21T19:56:16+5:302021-12-21T19:56:16+5:30

Russia seeks assurance not to expand NATO in Ukraine | रूस ने यूक्रेन में नाटो का विस्तार नहीं करने का आश्वासन देने की मांग की

रूस ने यूक्रेन में नाटो का विस्तार नहीं करने का आश्वासन देने की मांग की

मास्को, 21 दिसंबर (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को फिर कहा कि उन्हें अमेरिका और उसके सहयोगी देशों से यह आश्वासन चाहिए कि नाटो पूर्व की ओर अपना विस्तार नहीं करेगा। इसके साथ ही पुतिन ने यूरोप में बढ़ते तनाव के लिए पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहराया।

रूस के उच्च सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में पुतिन ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब कुछ दिन पहले पहले ही मास्को ने यूक्रेन तथा अन्य पूर्व सोवियत देशों को नाटो की सदस्यता नहीं देने संबंधी मसौदा सुरक्षा दस्तावेज पेश किये हैं।

प्रस्तावित रूस-अमेरिका सुरक्षा समझौते और मास्को तथा नाटो के बीच हुए एक सुरक्षा समझौते में लिखित मांग का मसौदा यूक्रेन के निकट बढ़ते रूसी सैन्य जमावड़े के बीच बढ़ते तनाव के दौर में तैयार किया गया है। रूस ने यूक्रेन पर हमले की योजना से इनकार किया है लेकिन नाटो के विस्तार को रोकने के लिए आश्वासन देने की मांग की है।

पुतिन ने मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिका और नाटो मिसाइल प्रणाली यूक्रेन में दिखाई देती हैं तो मास्को से मिसाइलों को वहां पहुंचने में कुछ मिनट ही लगेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia seeks assurance not to expand NATO in Ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे