जारी जंग के बीच रूस अपने कब्जे वाले यूक्रेनी इलाकों में चुनाव करा रहा है, यूक्रेन की संसद ने की ये अपील
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 8, 2023 18:26 IST2023-09-08T18:25:31+5:302023-09-08T18:26:45+5:30
रूस अपने कब्जे वाले यूक्रेनी इलाकों में चुनाव करा रहा है। इसके लिए मतदान शुक्रवार से रविवार तक होगा। यूक्रेन की संसद इसका विरोध करते हुए अन्य देशों से मतदान के परिणामों को मान्यता न देने का आग्रह किया है।

रूस के कब्जे वाले इन क्षेत्रों में डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और जापोरिजिया शामिल हैं
Russia-Ukraine war: पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से जारी यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे तनाव नए सिरे से भड़क सकता है। रूस अपने कब्जे वाले यूक्रेनी इलाकों में चुनाव करा रहा है। इसके लिए मतदान शुक्रवार से रविवार तक होगा। इन इलाकों पर अभी भी रूस का पूरी तरह से नियंत्रण नहीं है। रूस के कब्जे वाले इन क्षेत्रों में डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और जापोरिजिया शामिल हैं।
इन क्षेत्रों में रूस द्वारा स्थापित विधान इकाइयों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार, 8 सितंबर से शुरू हो रही है और यह रविवार को संपन्न होगी। यूक्रेन तथा पश्चिमी देशों ने रूस के इस कदम की निंदा की है। मानवाधिकार निकाय ‘काउंसिल ऑफ यूरोप’ ने इस सप्ताह कहा, "यह अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है, जिसकी रूस लगातार अनदेखी कर रहा है।"
यूक्रेन की संसद में एक बयान में कहा गया कि यह मतदान यूक्रेन के लोगों के लिए खतरा पैदा करता है। यूक्रेनी सांसदों ने अन्य देशों से मतदान के परिणामों को मान्यता न देने का आग्रह किया। राजनीतिक विश्लेषक अब्बास गैलियामोव ने कहा कि रूस इन इलाकों में हालात सामान्य होने का भ्रम बनाए रखने के उद्देश्य से मतदान जैसा कदम उठा रहा है। रूसी अधिकारी यह दिखावा करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि यहां सबकुछ योजना के अनुसार चल रहा है तथा सबकुछ ठीक है।
बता दें कि इस बीच रूस ने यूक्रेन के अहम ठिकानों पर हमले भी शुरू कर दिए हैं। हाल ही में रूस ने यूक्रेन के शहर कोस्तयंतीनिव्का पर भीषण मिसाइल हमला किया। इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए। रूस ने जहां मिसाइल दागी वह शहर कोस्त्यन्तिनिव्का यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति के पास है। इस इलाके में दोनों ही देशों की सेनाएं अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।